हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुड1 मई को बॉक्स ऑफिस पर होगा महाक्लैश, एक-दूसरे से टकराएंगे बॉलीवुड, टॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड
Big Clash At Box Office On May 1: इस रिपोर्ट में हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. जो 1 मई को रिलीज होने जा रही है. देखिए लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है.
By : सखी चौधरी | Updated at : 24 Apr 2025 10:32 PM (IST)
अगर आप मूवी लवर हैं. तो मई का महीना आपके लिए बहुत ही रोमांचक होने वाला है. दरअसल इस महीने के पहले ही दिन चार फिल्में नहीं बल्कि चार सिनेमा यानि टॉलीवुड, कॉलीवुड, बॉलीवुड और हॉलीवुड एक-दूसरे से टकराने वाले हैं. तो चलिए देखते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर कॉलीवुड की सूर्या स्टारर फिल्म ‘रेट्रो’ है. जो सुब्बाराज द्वारा निर्देशित है. फिल्म 1 मई को रिलीज होगी.
इसके अलावा इस इंडस्ट्री से शशिकुमार और सिमरन अभिनीत ‘टूरिस्ट फ़ैमिली’ भी है. ये भी 1 मई को ही थिएटर्स में दस्तक देगी.
इनके अलावा मलयालम फिल्म उद्योग से आसिफ अली अभिनीत एक सस्पेंस थ्रिलर ‘अभ्यंतरा कुट्टावली’ 1 मई को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
बात करें बॉलीवुड की तो यहां भी दो बड़ी फ़िल्में 1 मई को रिलीज होने वाली है. इसमें पहली है अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2.’
इस बार अजय देवगन की टक्कर रितेश देशमुख से होने वाली है, फिल्म को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटिड है.
वहीं ‘रेड 2’ के अलावा संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ भी 1 मई को ही रिलीज होगी. फिल्म में उनके सथ सनी सिंह और मौनी रॉय भी होंगे.
अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के फैन हैं. तो आपके लिए भी गुड न्यूज है. यहां से ‘थंडरबोल्ट्स’ 1 मई को रिलीज होगी. जिसे जेक श्रेयर ने निर्देशित किया है .
तेलुगु सिनेमा की बात करें तो यहां से सुपरस्टार नानी स्टारर फिल्म HIT 3 है, ये भी 1 मई को ही थिएटर्स में आएगी.
Published at : 24 Apr 2025 10:22 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
पहलगाम आतंकी हमला: 'कोई भी कार्रवाई करें, सरकार का पूरा समर्थन', सर्वदलीय बैठक के बाद बोले राहुल गांधी
लाशें पड़ी थीं और आतंकी एक-दूसरे की खींच रहे थे फोटो, चश्मदीद ने सुनाई रौंगटे खड़े करने वाली सच्चाई
‘सच तोड़-मरोड़कर दिखाना’, फवाद का सपोर्ट करने पर ट्रोल हुई थीं दीया,अब लगाई फटकार
पाकिस्तानी बॉक्सर के सामने भारतीय खिलाड़ी ढेर, सिर्फ 91 सेकंड में हो गया काम तमाम

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ