4 घंटे पहले 1

10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक हफ्ते में होंगे जारी, जानें कैसे करें चेक, UPSC की परीक्षा में सभी सफल अभ्यर्थियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

10th and 12th results will be released in a week, know how to check, all successful candidates in UPSC exam will be given incentives

UPSC की परीक्षा में सभी सफल अभ्यर्थियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

रायपुर : संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में छत्तीसगढ़ के सफल प्रतिभागियों को हमारी सरकार ने "महापौर सम्मान निधि" के अंतर्गत 1-1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी. यूपीएससी वर्ष 2024 की परीक्षा में प्रदेश के सभी सफल अभ्यर्थियों को यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. विशेष निर्देश के तहत नगरीय प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

डी.एल.एड. प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य और अवसर परीक्षा का टाइम टेबल जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड.) प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य और अवसर परीक्षा वर्ष 2025 की समय सारणी जारी कर दी गई है. डी.एल.एड. नवीन पाठ्यक्रम अनुसार सैद्धांतिक पाठ्यक्रम के विषय (प्रथम वर्ष) की परीक्षा 2 जून से 20 जून तक सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित होगी.
इसी तरह डी.एल.एड. नवीन पाठ्यक्रम के मुताबिक सैद्धांतिक पाठ्यक्रम के विषय (द्वितीय वर्ष) की परीक्षा 3 जून से 18 जून तक सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक होगी. विस्तृत समय सारणी मंडल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक हफ्ते में होंगे जारी, जानें कैसे करें चेक

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं-12वीं के छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. खबर है कि मंडल ने रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है और 10 मई से पहले कभी भी नतीजे घोषित कर दिए जा सकते हैं.
छात्र mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, mponline.gov.in वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर नतीजे देख सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। इसके बाद टॉपर्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।

फरवरी मार्च 2025 में हुई थी परीक्षा
इस साल कक्षा 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 25 फरवरी से 29 मार्च के बीच किया था. कक्षा 10वीं परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक चली थी. दोनों कक्षाओं के करीब 18 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. बीते साल एमपी बोर्ड 10वीं में 58.10 फीसदी  और कक्षा 12वीं रिजल्ट में 64.49% स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया था.

MP Board: पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
एमपी बोर्ड में कक्षा 10वीं में छात्रों को पास होने के लिए हर विषय में न्यूनतम 33% नंबर लाने जरुरी है.
अगर एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम पास प्रतिशत से कम अंक आते हैं. तो विद्यार्थी फेल माना जाएगा. ऐसे में छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. जो जून में आयोजित हो सकती है. चुंकी पिछले साल कंपार्टमेंट एग्जाम 8 और 10 जून को आयोजित किया गया था.
एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना का फायदा ले सकते हैं. मध्य प्रदेश ओपन स्कूल MPSOS द्वारा 10वीं 12वीं के लिए Ruk Jana Nahi Yojana के तहत परीक्षा ली जाती है.
12वीं कक्षा में भी पास होने के लिए सभी स्ट्रीम के छात्रों को न्यूनतम 33% मार्क्स जरुरी है.
अगर थ्योरी का पेपर 80 अंकों का है. तो पास होने के लिए 26 अंकों की जरुरत होगी.
12वीं में प्रैक्टिल वाले विषय में थ्योरी का पेपर अगर 70 अंक का है. तो 23 नंबर पर पास होंगे.
20 नंबर के प्रोजेक्ट में 7 अंक और 30 अंक के प्रैक्टिकल परीक्षा में 10 अंक लाने पर पास माने जाएंगे.

कैसे चेक करें MP Board 10th 12th Result ?
MPBSE वेबसाइट से
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर आपको “MP Board 10th Result 2024” या “MP Board 12th
Result 2024” का लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और एपलीकेशन नंबर दर्ज करें.
“सबमिट” पर क्लिक करें. आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
अपना रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

SMS से कैसे करें चेक
कक्षा 10वीं के लिए: मोबाइल के मैसेज बॉक्स में MPBSE10 [रोल नंबर] टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें. कक्षा 12वीं के लिए: मैसेज में MPBSE12 रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें.

Google Play Store मोबाइल ऐप से
सबसे पहले Google Play Store से MPBSE मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
ऐप खोलें और “अपना रिजल्ट जानें” विकल्प पर टैप करें.
फिर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें.
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ