हिंदी न्यूज़शिक्षा10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 53,749 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानें
अगर आप 10वीं पास हैं तो आपके लिए 50 हजार से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है. इन पदों पर आप भी आवेदन कर सकते हैं. जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया.
By : एबीपी फीचर डेस्क | Updated at : 10 Mar 2025 08:17 AM (IST)
राजस्थान सरकार ने युवाओं के लिए बड़ा अवसर खोला है. कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2024 का संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब कुल 53,749 पदों पर भर्तियां होंगी, जो पहले के 52,453 पदों से ज्यादा हैं. इनमें 48,199 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्रों के लिए और 5,550 पद टीएसपी क्षेत्रों के लिए निर्धारित किए गए हैं.
राजस्थान ग्रुप डी भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
राजस्थान ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
-उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
-अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
-होमपेज पर दिए गए "Apply Online" के विकल्प पर क्लिक करें.
-नया पेज खुलने के बाद "Registration" टैब पर क्लिक करें.
-यहां आपको अपनी सभी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी, जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि.
-रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, आपको लॉगिन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
-अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
-आवेदन प्रक्रिया के अंत में, मांगी गई आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
-भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.
-आवेदन फॉर्म को जांचें और सबमिट करें
-अब एक बार पूरा भरा हुआ आवेदन फॉर्म ध्यान से चेक करें.
-सारी जानकारी सही होने के बाद "Final Submit" बटन पर क्लिक करें.
-आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य ले लें.
ये है योग्यता और आयु सीमा
आवेदन के लिए आपको केवल 10वीं पास होना चाहिए. आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क हर वर्ग के हिसाब से अलग-अलग हैं:
- सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC/MBC उम्मीदवार: 600 रुपये
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC/MBC और EWS उम्मीदवार: 400 रुपये
- राजस्थान के SC/ST उम्मीदवार: 400 रुपये
ये मिलेगा वेतन: चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-1 के अनुसार वेतन मिलेगा.
ये है सिलेक्शन प्रोसेस
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल है. परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें 10वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और मैथ्स से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी.
यह भी पढ़ें: CISF में जॉब पाने का बेहतरीन मौका, 1161 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Published at : 10 Mar 2025 08:14 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
अमेरिका में फिर बड़ा हादसा, पेंसिल्वेनिया में गिरते ही आग के गोले में बदला विमान, आसपास खड़ी कई कारों में भी लगी आग
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से संकट में अमेरिकी नागरिक, महंगा होगा इलाज!
टीम इंडिया जीती चैंपियंस ट्रॉफी तो राहुल गांधी ने क्या कह दिया, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा
होली पर बदलेगा मौसम! यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में रंग में पड़ेगी भंग, जानें

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ