3 घंटे पहले 1

360 One Wam Share: मैनेजमेंट की बुलिश कमेंट्री ने शेयर में भरा जोश, ब्रोकरेज फर्म भी हुए बुलिश

स्टॉक्स पर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश नजर आ रहे है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक 1250 रुपये के टारगेट सेट किए है।

360 ONE WAM के शेयर में आज अच्छी तेजी रही। दरअसल, एनालिस्ट कॉनकॉल में मैनेजमेंट की बुलिश कमेंट्री ने आज इस स्टॉक में जोश भरा। मैनेजमेंट का कहना है कि B&K सिक्योरिटीज के अधिग्रहण से कंपनी को फायदा मिलेगा। शेयर आज एनएसई पर 2.88 फीसदी की बढ़त के साथ 1038.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्टॉक्स पर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश नजर आ रहे है। करीब 11 एनालिस्ट की स्टॉक पर खरीदारी की राय है जिसका औसत टारगेट 1170 रुपये पर है।

मैनेजमेंट का कहना है कि B&K अधिग्रहण से EPS 3-5% बढ़ने की उम्मीद है। जबकि अगले 3-4 साल में B&K की रेवेन्यू ग्रोथ 15-25% CAGR संभव है।

वहीं स्टॉक्स पर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश नजर आ रहे है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक 1250 रुपये के टारगेट सेट किए है। वहीं जेफरीज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय के साथ कवरेज शुरु की है। सिटी ने भी आगे ग्रोथ की उम्मीद जताई है। करीब 11 एनालिस्ट की स्टॉक पर खरीदारी की राय है जिसका औसत टारगेट 1170 रुपये पर है।

बता दें कि ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर FTSE ने शुक्रवार 21 फरवरी को अपने इंडेक्सों में बदलाव का ऐलान कर दिया। इस बदलाव में कुल 14 भारतीय कंपनियों को इंडेक्स में जगह मिली हैं। जिन 14 कंपनियों को इंडेक्स में जगह मिली हैं उसमें 360 ONE WAM का भी नाम शामिल है।

आपको बताते चलें कि FTSE इंडेक्स में शामिल किया जाना भारतीय शेयर बाजार में उनकी बढ़ती अहमियत और निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दिखाता है।

स्टॉक आज 1,010.00 रुपये के स्तर पर खुला था जबकि कल यह 1,009.40 रुपये पर क्लोज हुआ था । वहीं आज की क्लोजिंग 1038.50 रुपये पर रही। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,318.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 647.00 रुपये पर है।

360 One WAM के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 1 साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 43.90 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि 3 साल में इसमें 175.28 फीसदी की तेजी आई। शेयर ने 1 हफ्ते में शेयर ने 17.39 फीसदी की तेजी दिखाई है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ