Virat Kohli Social Media Post: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने एक ऐसा एलान किया जिसने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया.
By : एबीपी टेक डेस्क | Updated at : 13 May 2025 09:58 AM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने एक ऐसा एलान किया जिसने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया. सोमवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की जो महज 53 मिनट में 5.3 मिलियन (53 लाख) लाइक्स के आंकड़े तक पहुंच गई. इस ऐतिहासिक पोस्ट में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की बात कही है.
कोहली के इस फैसले के साथ ही उनके फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. हजारों की संख्या में कमेंट और शेयर देखने को मिले जिसमें उनके फैन्स के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ियों और क्रिकेट पंडितों की प्रतिक्रियाएं भी शामिल थीं.
पोस्ट पर लाइक्स की रफ्तार ने यह साबित कर दिया कि विराट कोहली सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन हैं. विराट कोहली भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 271 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उन्हें भारत का सबसे ज़्यादा फॉलो किया जाने वाला क्रिकेटर बनाते हैं.
अब तक उन्होंने 1,030 पोस्ट किए हैं और खुद सिर्फ 277 लोगों को फॉलो करते हैं. इससे साफ है कि विराट का सोशल मीडिया प्रभाव किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं.
कोहली ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. अपने करियर में उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और कुल 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं.
उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही टेस्ट क्रिकेट में बेमिसाल रहीं. उनका यह सफर भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा.
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना जितना भावुक कर देने वाला है उतना ही प्रेरणादायक भी. उनकी एक पोस्ट पर इतनी तेजी से मिले लाइक्स ने यह दिखा दिया कि फैंस उनके फैसले को दिल से स्वीकार कर रहे हैं और हमेशा उनके साथ हैं.
Published at : 13 May 2025 09:58 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
कौन बनेगा यूपी का नया DGP? कई दावेदारों के नाम आए सामने, इनके नाम पर लग सकती है मुहर!
बिहार में ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली NCR में छाए रहेंगे बादल, जानिए यूपी, राजस्थान समेत देश का मौसम
अब फिल्मों के पोस्टर्स से भी हटाए गए पाकिस्तानी स्टार्स, बॉलीवुड कर रहा पूरी तरह बायकॉट
राज-उद्धव ठाकरे के मिलन में बाधा बनेंगे एकनाथ शिंदे? शिवसेना के मंत्री ने की MNS चीफ से मुलाकात

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ