हिंदी न्यूज़बिजनेस72, 114 और 144 का नियम... आसान फॉर्मूले से जानिए कब कितनी गुना बढ़ेगा आपका निवेश किया हुआ पैसा
Best Investment Plan: इन तीनों नियमों का इस्तेमाल सिर्फ फ्यूचर वैल्यू का अनुमान लगाने के लिए ही नहीं, बल्कि निवेश योजना तैयार करने के लिए भी किया जा सकता है.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: सुष्मित सिन्हा | Updated at : 20 Apr 2025 10:32 PM (IST)
निवेश करने का सबसे बेस्ट तरीका
Source : Pexels
Best Investment Plan: अगर आप भी अपने पैसे को निवेश के जरिए दोगुना, तीन गुना या चार गुना करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए सिर्फ पैसा लगाना ही काफी नहीं है, बल्कि समझदारी से निवेश करना और उसका गणित समझना भी जरूरी है.
निवेश की दुनिया में कुछ ऐसे आसान नियम हैं, जो आपको यह अनुमान लगाने में मदद कर सकते हैं कि किसी खास रिटर्न के साथ आपका पैसा कितने समय में कितनी गुना बढ़ेगा. इन्हीं में से हैं 72 का नियम, 114 का नियम और 144 का नियम.
72 के नियम से पैसा कब होगा डबल?
यह सबसे लोकप्रिय नियम है जो बताता है कि किसी निवेश में आपके पैसे को दोगुना होने में कितने साल लगेंगे. इस नियम का फार्मूला बेहद आसान है. 72 को सालाना ब्याज दर से भाग दें. यानी अगर आप 1 लाख रुपये 8 फीसदी सालाना रिटर्न देने वाले निवेश में लगाते हैं, तो 72 ÷ 8 = 9 साल. यानि 1 लाख रुपये को दोगुना यानी 2 लाख बनने में 9 साल लगेंगे.
114 का नियम समझिए
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका पैसा कब तीन गुना होगा, तो 72 की जगह 114 का इस्तेमाल करें. यह नियम आपको एक कदम आगे की प्लानिंग करने में मदद करता है. इसे ऐसे समझिए कि अगर सालाना रिटर्न 10 फीसदी है, तो 114 ÷ 10 = 11.4 साल. इसका मतलब 1 लाख रुपये को 3 लाख बनने में 11.4 साल लगेंगे.
144 का नियम समझिए
अब बात करते हैं पैसे को चार गुना करने की. इसके लिए 144 का नियम सबसे उपयुक्त है. आप इसमें अपनी स्कीम का रिटर्न डालकर पता कर सकते हैं कि निवेश कितने साल में चार गुना होगा. यानी अगर सालाना रिटर्न 12 फीसदी है तो 144 ÷ 12 = 12 साल. यानि 1 लाख रुपये को 4 लाख बनने में 12 साल लगेंगे.
कैसे करें इन नियमों का इस्तेमाल?
इन तीनों नियमों का इस्तेमाल सिर्फ फ्यूचर वैल्यू का अनुमान लगाने के लिए ही नहीं, बल्कि निवेश योजना तैयार करने के लिए भी किया जा सकता है. यानी अगर आपके पास कोई विशेष लक्ष्य है, जैसे बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदना या रिटायरमेंट, तो आप इन नियमों के जरिए ये तय कर सकते हैं कि कितने समय में उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपको कितने प्रतिशत रिटर्न वाली योजना में निवेश करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Dividend Stocks: पोर्टफोलियो में नहीं हैं तो तुरंत कर लीजिए शामिल...इन 6 बड़ी कंपनियों के शेयर बरसाने वाले हैं पैसा
Published at : 20 Apr 2025 10:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद भागे लोग कड़ी सुरक्षा में लौट रहे घर, जानें अब कैसा है माहौल
'वह अपनी पार्टी चला रहे हैं', पशुपति पारस के NDA छोड़ते ही और बढ़ी चाचा भतीजे के बीच खाई
अब एमएस धोनी पहले जैसे नहीं रहे, 756 दिनों से लगातार हो रहे फेल; MI के खिलाफ मैच में भी फ्लॉप
उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद बनवाया अपना मजाक, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ