हिंदी न्यूज़राज्यबिहार‘74 साल का 'युवा' बिहार को ले डूबा...’, RJD ने वीडियो जारी कर CM नीतीश कुमार पर बोला हमला
Bihar Politics: आरजेडी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिमाग और जुबान साथ नहीं दे रहा है फिर भी आजीवन अपने पास कुर्सी चाहते हैं.
By : कृष्ण खन्ना | Edited By: निमिषा श्रीवास्तव | Updated at : 20 Apr 2025 08:55 AM (IST)
सीएम नीतीश कुमार.
Source : @NitishKumar
Bihar News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल(RJD) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट कर लिखा कि ये 74 साल का तथाकथित 'युवा' बिहार को है ले डूबा, कोरोना में महीनों बाहर निकल ना पाया, कभी महिलाओं को बेइज्जत किया, तो कभी है युवाओं को गरियाया, सुशासन सुशासन रटते रहे पर, हर क्षेत्र में बिहार को है फिसड्डी बनाया.
पोस्ट में आगे लिखा कि कभी अनाप-शनाप बकते हैं, तो कभी अशोभनीय बातों से सबको लज्जित करते हैं, कब क्या कर देंगे, क्या कह देंगे, यह डर उनकी पार्टी में ही है समाया, दिमाग और जुबान नहीं दे रहा है साथ, फिर भी आजीवन चाहते हैं कुर्सी अपने पास, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अफसरशाही का लगातार होता है प्रहार, त्राहिमाम जनता कह रही है बस भी करो कुर्सी कुमार, अबकी बनाएंगे बिहारी युवा की सरकार, अबकी बनाएंगे तेजस्वी सरकार.
ये 74 साल का तथाकथित 'युवा'
बिहार को है ले डूबा!
कोरोना में महीनों बाहर निकल ना पाया,
कभी महिलाओं को बेइज्जत किया,
तो कभी है युवाओं को गरियाया!
सुशासन सुशासन रटते रहे पर
हर क्षेत्र में बिहार को है फिसड्डी बनाया!
कभी अनाप-शनाप बकते हैं
तो कभी अशोभनीय बातों से सबको लज्जित करते… pic.twitter.com/xieZjzJd96
‘चौपट राज झेल रहा बिहार’
इससे पहले शनिवार को ही आरजेडी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक और वीडियो पोस्ट कर नीतीश सरकार को घेरा था. पोस्ट में लिखा था डबल इंजन की सरकार के चौपट राज का ये है प्रमाण, सहरसा में भूंजा दुकानदार निर्मल शाह का सिर काटकर ले गए अपराधी, परिजनों ने धड़ देखकर मृतक की पहचान, अचेत हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चौपट राज झेल रहा है बिहार.
महिला संवाद को लेकर नीतीश सरकार को घेरा
RJD नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर सरकार को घेरते हुए कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य में जनता के पैसे से 2 अरब 25 करोड़ रुपए में दिल्ली से 600 डिजिटल रथ बुलाकर महिला संवाद के नाम पर लुटाए जा रहे है. बताइए 225 करोड़ रुपये कितनी बड़ी धनराशि है जिसका प्रयोग ये अपने चुनावी प्रचार में सरकारी खजाने से रथ चलाने में खर्च कर रहे है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे से पहले बिहार के मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत, जारी हुए 2 हजार करोड़ रुपये
Published at : 20 Apr 2025 08:55 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
परमाणु प्रोग्राम पर ईरान-अमेरिका के बीच सब ठीक, ट्रंप के दूत ने 4 घंटे में सेट कर दिया सब!
सीमा हैदर पर गया बच्ची का रंग, चेहरा सचिन जैसा, ये वीडियो देख Ex हसबैंड गुलाम हैदर को लगेगी मिर्ची
आउट होने के बाद मैदान पर ही रोने लगे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, डेब्यू मैच में बनाए 34 रन
चोरी के लिए गैस कटर का किया इस्तेमाल, भयंकर ब्लास्ट में पूरा बैंक जलकर खाक!

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ