3 दिन पहले 3

ABB India के शेयर को लगे पंख, 4% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज भी हुए बुलिश, जानें क्या है वजह

कैपिटल गुड्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी एबीबी इंडिया(ABB India) का शेयर 17 अप्रैल को 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल दिखा रहा है।

ABB India Share Price: कैपिटल गुड्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी एबीबी इंडिया(ABB India) का शेयर 17 अप्रैल को इंट्रा-डे में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल दिखा रहा है। दरअसल ABB ग्लोबल ने मार्च तिमाही के नतीजे दमदार रहे है। साल -दर साल आधार पर Q1 में ABB इंडिया का ऑर्डर इनफ्लो ग्रोथ 1 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इधर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

बता दें कि 1.35 बजे के आसपास एनएसई पर ABB India का शेयर 205.50 रुपये यानी 3.76 फीसदी की बढ़त के साथ 5584 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक का डे हाई 5,645.00 रुपये पर है जबकि डे लो 5,294.50 रुपये पर है।

Q1 में ABB इंडिया की ऑर्डर ग्रोथ घटने का अनुमान था लेकिन कंपनी के ऑर्डर इनफ्लो ग्रोथ में बढ़त देखने को मिली। नुवामा का कहना है कि Q1 में ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से बेहतर रहा है। 3200 करोड़ रुपये अनुमान के मुकाबले 3800 करोड़ रुपये का ऑर्डर इनफ्लो रहा है।

मोतीलाल ओसवाल की राय

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक के लिए Buy रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 6700 रुपये का टारगेट दिया है। मोतीलाल ओसवाल  का कहना है कि कंपनी ने हाई ग्रोथ सेगमेंट पर फोकस करने की बात कही है। सालाना रिपोर्ट में हाई ग्रोथ सेगमेंट पर फोकस करने का जिक्र किया गया है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कंपनी के कुछ तिमाही के बाद इनफ्लो और एक्जीक्यूशन में तेजी संभव है। इलेक्ट्रिफिकेशनऔर मोशन सेगमेंट से प्रदर्शन निर्भर है। हालांकि जियोपॉलिटिकल रिस्क का अनुमान और वैल्युएशन पर असर संभव है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ