हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीAC चलाते वक्त पंखा चलाएं या बंद करें? 90% लोग करते हैं ये आम गलती, जान लीजिए सही जवाब
अगर आप एसी के साथ पंखा चलाते हैं, तो कमरे में ठंडी हवा जल्दी और समान रूप से फैलती है, जिससे बेहतर कूलिंग मिलती है. इससे बिजली की भी बचत होती है और ठंडक का अनुभव ज्यादा आरामदायक होता है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अलका राशि | Updated at : 22 May 2025 01:11 PM (IST)
बेहतर कूलिंग और बिजली बचत के लिए ये तरीका अपनाये
गर्मी का मौसम आते ही लोग राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) का सहारा लेते हैं, लेकिन जब एसी ऑन होता है, तो एक सवाल हर किसी के मन में आता है. क्या एसी के साथ पंखा भी चलाना चाहिए या नहीं? कुछ लोग पंखा बंद कर देते हैं, जबकि कुछ उसे साथ में चलाते हैं, लेकिन सही तरीका क्या है, ये बहुत कम लोग जानते हैं. चलिए, आज आपको इस सवाल का आसान और सही जवाब बताते हैं.
AC और पंखा साथ चलाने के हैं कई फायदे
अगर आप सोचते हैं कि एसी चलाने से ही पूरा कमरा ठंडा हो जाएगा, तो आप अधूरी जानकारी पर भरोसा कर रहे हैं. असल में, जब आप एसी के साथ पंखा भी चलाते हैं, तो ठंडी हवा कमरे में तेजी से फैलती है. इसका मतलब ये है कि पूरे कमरे में एकसमान ठंडक मिलती है.
1. हवा का बेहतर सर्कुलेशन
पंखा चलने से कमरे में ठंडी हवा एक ही जगह रुकती नहीं है, बल्कि चारों ओर घूमती है. इससे कमरा जल्दी ठंडा होता है.
2. बिजली की बचत
जब कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है, तो एसी को लंबे समय तक चलाने की जरूरत नहीं पड़ती. इससे बिजली का बिल भी कम आता है और आपकी जेब पर भी हल्का असर पड़ता है.
3. ज्यादा आरामदायक ठंडक
केवल एसी से निकली हवा कभी-कभी कमरे के एक हिस्से में ही महसूस होती है. लेकिन पंखा उसे पूरे कमरे में फैला देता है, जिससे ठंडक ज्यादा नैचुरल और कंफर्टेबल लगती है.
क्या हर कमरे में पंखे की जरूरत होती है?
जरूरी नहीं कि हर बार एसी के साथ पंखा चलाना ही पड़े. अगर आपका कमरा छोटा है और उसमें ज्यादा टन वाला एसी लगा है, तो बिना पंखे के भी ठंडक जल्दी हो सकती है. ऐसे मामलों में पंखा जरूरी नहीं होता, लेकिन फिर भी अगर आपको लगता है कि ठंडी हवा एक जैसी नहीं फैल रही है, तो पंखा चलाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
नतीजा क्या निकला?
तो अब जब भी आप एसी चलाएं, तो कमरे का साइज और एसी की क्षमता को ध्यान में रखते हुए फैसला लें, लेकिन ज्यादातर मामलों में, एसी के साथ पंखा चलाना बेहतर ऑप्शन होता है. ना सिर्फ ठंडक के लिए, बल्कि बिजली बचाने और ज्यादा कंफर्ट के लिए भी.
याद रखिए, सही जानकारी ही सही फैसले की कुंजी है. अगली बार जब एसी ऑन करें तो पंखे को भी एक बार जरूर चलाकर देखें. फर्क खुद महसूस करेंगे. अगर आप चाहते हैं तो इस लेख को सोशल मीडिया या फैमिली ग्रुप में भी शेयर करें, क्योंकि 90% लोग अभी भी इस सिंपल ट्रिक को नहीं जानते.
Published at : 22 May 2025 01:11 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
ऑपरेशन सिंदूर में शिकस्त खाने के बाद तेजी से युद्ध का साजो-सामान जुटा रहा पाकिस्तान, अगस्त तक पहुंच जाएगा हथियारों का जखीरा
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आसिम मुनीर को किया बेनकाब, कहा- PAK आर्मी चीफ धार्मिक कट्टर
ज्योति मल्होत्रा का पुलिस ने कराया मेडिकल, फिर किया कोर्ट में पेश, जज ने दिया ये आदेश
सलमान खान की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, संदिग्ध के घर में घुसने के बाद मचा बवाल
टिप्पणियाँ