AMU News: अलीगढ़ मुस्लिस यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर अलीगढ़ यूनिवर्सिटी करने की मांग की गई है. इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में मंदिर बनाने की मांग की गई है.
By : खालिक अंसारी, अलीगढ़ | Edited By: ज़हीन तकवी | Updated at : 10 Mar 2025 08:42 AM (IST)
महिला ने की एएमयू में मंदिर बनाने की मांग
Source : खालिक अंसारी
Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हाल ही में होली मनाने को लेकर विवाद हुआ था. वहीं अब अब एक बार फिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में मंदिर बनाने और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर अलीगढ़ विश्वविद्यालय रखने की मांग की गई है. बीजेपी की मुस्लिम महिला नेत्री की तरफ से गई इस मांग के बाद सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. मुस्लिम महिला नेत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में एक पत्र लिखा है.
बीजेपी की महिला नेता रूबी आसिफ खान ने अपने पत्र में कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंदर सभी धर्म के छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं तो फिर सभी धर्म का सम्मान इस विश्वविद्यालय में होना चाहिए. इस पत्र में उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम बदलने और एएमयू परिसर में मंदिर बनाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.

एएमयू कैंपस में मंदिर बनाने की मांग
अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली अलीगढ़ की महिला भाजपा नेत्री रूबी आसिफ़ खान एक बार फिर चर्चा में है. इस बार उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को लेकर बयान दिया है जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. वहीं इस बयान को अन्य भाजपाइयों का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है. महिला मोर्चा जयगंज की उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी की मुस्लिम महिला नेत्री ने AMU कैम्पस में मंदिर बनवाने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से AMU कैम्पस में मुस्लिम छात्रों के लिए हर हॉस्टल में मस्जिद बनी हुई है, वैसे ही हिंदू छात्रों के लिए मंदिर बनाना चाहिये. मंदिर में सभी देवी देवताओं की मूर्ति भी होनी चाहिए. गणेश चतुर्थी सभी लोग मिल जुलकर AMU केंपस में मनाए.
मांग पूरी नहीं होने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी
उन्होंने कहा है कि मुझे बेहद खुशी है अबकी बार AMU केंपस में होली होगी, मेरी मुस्लिम भाइयों से यही विनती है हिंदुओं के पर्व साथ मिलकर मनाएं, जिससे कि हिंदुओं को लगे यह शिक्षा का मंदिर है, सातों कौम के लोग तालीम लेने के लिए आते हैं तो कोई कैसा भी भेदभाव नहीं होना चाहिए. भेदभाव में कोई अच्छा काम AMU केंपस में नहीं होगा, मंदिर बनवाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके द्वारा पत्र लिखा गया है साथ ही उनके द्वारा कहा गया है अगर उनकी मांग पूरी नही हुई तो उनके द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यूपी में कैबिनेट विस्तार की संभावना के बीच पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
Published at : 10 Mar 2025 08:28 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
अमेरिका में फिर बड़ा हादसा, पेंसिल्वेनिया में गिरते ही आग के गोले में बदला विमान, आसपास खड़ी कई कारों में भी लगी आग
टीम इंडिया जीती चैंपियंस ट्रॉफी तो राहुल गांधी ने क्या कह दिया, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से संकट में अमेरिकी नागरिक, महंगा होगा इलाज!
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
AMU में मंदिर बनाने की उठी मांग, BJP की इस मुस्लिम नेता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ