Ankita Lokhande ने ब्लैक फ्लोरल साड़ी में अपना फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में अंकिता ने अपनी बचपन की यादें भी साझा कीं.
By : आईएएनएस | Updated at : 24 Apr 2025 06:41 PM (IST)
Ankita Lokhande Instagram post : मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बेहतरीन एक्टिंग और स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं. वह जितनी सुंदर मॉडर्न आउटफिट्स में लगती हैं, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत साड़ी में दिखती हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया. फोटो में वह ब्लैक प्रिंटेड फ्लोरल साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने इस साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना हुआ है. वहीं बड़े ईयररिंग्स के साथ बालों का बन बनाया हुआ है. फोटो में वह अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने उर्मिला मातोंडकर की फिल्म 'रंगीला' के टाइटल सॉन्ग का इस्तेमाल किया है.
अंकिता ने पुरानी फोटोस् शेयर की जो उनके पिता ने खींची थी
इस गाने को आशा भोसले और आदित्य नारायण ने गाया है, वहीं म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. पोस्ट में उन्होंने कुछ पुरानी फोटो शेयर कीं, जो उनके पिता ने खींची थीं. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'मैं बनूंगी मिस स्टार ऑफ द वर्ल्ड' अपने कैप्शन में अंकिता ने लिखा- 'बचपन के सपने को साकार करना वाकई बहुत बड़ी बात है. खास तौर पर यह गाना और इस पोस्ट की आखिरी तस्वीर, जो मेरे पापा ने ली थी.. क्या यादें हैं.'
अंकिता का असली नाम तनुजा लोखंडे है
वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' में नजर आ रही हैं. शो में दोनों की नोक-झोंक फैंस को खूब पसंद आती है. बता दें कि अंकिता का असली नाम तनुजा लोखंडे है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज' नाम के रियलिटी शो से की थी. इसमें वह कंटेस्टेंट थीं. इसके बाद 2009 में उन्हें एकता कपूर का सीरियल 'पवित्र रिश्ता' ऑफर हुआ, जिसमें उन्होंने अर्चना देशमुख का रोल निभाया और घर-घर में पहचानी जाने लगीं. इस शो में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे.
अंकिता ने कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में भी काम किया है
स्मॉल स्क्रीन पर छाने के बाद उन्होंने बिग स्क्रीन पर भी किस्मत आजमाई. कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में झलकारी बाई का किरदार निभाया. इसके अलावा, वह टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं.
Published at : 24 Apr 2025 06:41 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'शादी थी मेरी, रुकावट हो गई, अब तो...', भारत-पाक तनाव से दुखी दूल्हे शैतान सिंह ने बताई दर्दभरी कहानी
'लोकल लोगों का भी हाथ है...', जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में कश्मीरी समिति ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पहलगाम में अटैक वाली जगह ही राहुल ने वाइफ संग खिंचवाई थी फोटो, अब की शेयर
IPL 2025 में बेंगलुरु और राजस्थान के बीच मैच आज, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ