1 दिन पहले 1

Anlon Healthcare ने IPO के लिए फिर से फाइल किया ड्राफ्ट, रहेंगे 1 करोड़ से ज्यादा नए शेयर

Anlon Healthcare IPO: एनलॉन हेल्थकेयर ने एक बार फिर IPO के​ लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। SEBI ने पिछले साल कंपनी के IPO पेपर वापस कर दिए थे। 20 फरवरी को दाखिल किए गए नए ड्राफ्ट के अनुसार, IPO में केवल 1.4 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। OFS (Offer for Sale) नहीं होगा। इसलिए IPO की पूरी आय कंपनी को मिलेगी।

इससे पहले अक्टूबर 2024 में गुजरात स्थित एनलॉन ने SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। दिसंबर 2024 में SEBI ने इसे वापस कर दिया। कंपनी एडवांस फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट बनाती है। IPO को संभालने के लिए इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज, बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

एनलॉन हेल्थकेयर ने IPO से हासिल इनकम में से 30.7 करोड़ रुपये मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार के लिए और 43.15 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च करने की योजना बनाई है। बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इसके लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में क्रोनॉक्स लैब साइंसेज, एएमआई ऑर्गेनिक्स और सुप्रिया लाइफसाइंस जैसी कंपनियां हैं।

एनलॉन हेल्थकेयर ने वित्त वर्ष 2023-24 में 9.65 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इससे पहले के वित्त वर्ष में मुनाफा 5.82 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 66.6 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 112.9 करोड़ रुपये था। अप्रैल 2024 से लेकर जनवरी 2025 के बीच कंपनी का मुनाफा 12 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 77.2 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ