हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडAnurag Kashyap Controversy: विवादित बयान देकर मुसीबत में फंसे अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने दर्ज कराई शिकायत
Anurag Kashyap Controversy: ब्राह्मणों पर टिप्पणी को लेकर विवादों में फंसे डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने शिकायत दर्ज कराई है.
By : IANS एजेंसी | Edited By: सर्वजीत सिंह चौहान | Updated at : 21 Apr 2025 09:28 PM (IST)
Anurag Kashyap Controversy: एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने ब्राह्मणों पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ सोमवार को मुंबई के ओशिवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
वशिष्ठ ने शिकायत में कश्यप के बयानों की कड़ी निंदा की और उन्हें अपमानजनक बताया. उन्होंने उनके शब्दों के चयन पर सवाल उठाया और ब्राह्मण समुदाय के प्रति अपमानजनक रवैये के लिए फिल्म निर्माता की कड़ी आलोचना की. शिकायत में एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि अगर अन्य समुदायों के लिए ऐसी टिप्पणियां की जातीं, तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाता.
क्या कहा है गहना ने?
गहना ने कहा, “अनुराग कश्यप ने जो बयान दिया है, वह बहुत बेकार है. ब्राह्मणों को अनुराग ने क्या... समझ रखा है? फिल्मों के लिए आप कोई भी बयान दे देंगे? ब्राह्मण पर आप कुछ भी बोल देंगे? इस तरह का बयान किसी और धर्म के लिए दिया होता, तो अब तक फतवे जारी हो गए होते.”
कश्यप के खिलाफ थाना आनंद विहार जिला शाहदरा, दिल्ली में भी एक शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत सचिन शर्मा नामक एक युवक ने दर्ज कराई है.
शिकायत पत्र में युवक ने लिखा, "अनुराग कश्यप के सोशल मीडिया के माध्यम से ब्राह्मण समाज के प्रति किए गए अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करता हूं. ब्राह्मण समाज ने भारतीय संस्कृति, शिक्षा, धर्म को दिशा देने का कार्य किया है. इस प्रकार के बयान न केवल समाज की भावना को आहत करते हैं, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द्र को खंडित करने का प्रयास है. निवेदन है कि अनुराग कश्यप पर उनके बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की जाए."
अनुराग कश्यप की हो रही आलोचना
ब्राह्मण रक्षा मंच के साथ ही फिल्मी जगत के कई सितारे उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. कश्यप के बयान से नाराज एक्ट्रेस पायल घोष ने पोस्ट शेयर कर कहा कि वह बॉलीवुड से दूर रहें, इंडस्ट्री उनके बिना खुश है.
अनुराग कश्यप के बयान पर सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. ब्राह्मण रक्षा मंच ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म 'फुले' पर सरकार से रोक लगाने की मांग की. उन्होंने फिल्म के जरिए ब्राह्मणों को अपमानित करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, "अनुराग कश्यप के विवादित बयान के बाद से ब्राह्मण समाज गुस्से में है और वह उनकी फिल्म 'फुले' का बॉयकॉट करेगा. हम चुप नहीं बैठेंगे और हमारा विरोध जारी रहेगा. अनुराग कश्यप को सबक सिखाने का काम करेंगे."
यह विवाद शुक्रवार को तब शुरू हुआ, जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी आलोचना की.
हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.
Published at : 21 Apr 2025 09:28 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'4,700 बैगर्स डिपोर्ट', PM मोदी के दौरे से पहले सऊदी अरब का कड़ा एक्शन, एक्सपर्ट बोले- PAK के भिखारियों की इंडस्ट्री 42 अरब और...
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून का मुद्दा, अब दिल्ली बीजेपी ने ले लिया ये बड़ा फैसला
'बहुत बहुत बहुत सारा प्यार भईया...', सनी देओल की 'जाट' देखकर बहन ने उड़ेल के रख दिया दिल
साई सुदर्शन 400 पार, पूरन को छोड़ दिया काफी पीछे; 5वें अर्धशतक से ऑरेंज कैप पर कर लिया कब्जा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ