April Auto Sales : अप्रैल 2025 में आइशर मोटर्स की कुल VECV बिक्री (EVs सहित) सालाना आधार पर 27.3 फीसदी बढ़कर 6,846 यूनिट रही है
April Auto Sales : अप्रैल 2025 में भारतीय ऑटो सेक्टर में प्रमुख ब्रांडों का अलग-अलग प्रदर्शन देखने को मिला है। अप्रैल में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़त हुई है। अप्रैल 2025 में कंपनी ने कुल 1.80 लाख वाहन बेचे हैं। वहीं, अप्रैल 2024 में इसने 1.68 लाख वाहन बेचे थे। अप्रैल 2025 में कंपनी के कुल एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़त हुई है। इस अवधि में कंपनी ने 27,911 वाहन एक्सपोर्ट किए हैं। जबकि अप्रैल 2024 में इसने 22,160 वाहन एक्सपोर्ट किए थे। अप्रैल 2025 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1.39 लाख पैसेंजर वाहन बेचे हैं। घरेलू पैसेंजर वाहन बिक्री में सालाना आधार पर 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। अप्रैल 2024 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1.38 लाख पैसेंजर वाहन बेचे थे।
April Auto Sales : M&M
अप्रैल 2025 में M&M की कुल ऑटो बिक्री में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़त हुई। इस अवधि में कंपनी की कुल ऑटो बिक्री 84,170 यूनिट रही है। इस अवधि में कंपनी की कुल पैसेंजेर वाहन बिक्री में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 52,330 यूनिट रही है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की कुल पैसेंजेर वाहन बिक्री 41,008 यूनिट रही थी। अप्रैल 2025 में कंपनी का निर्यात सालाना आधार पर 82 फीसदी बढ़ा है। अप्रैल 2025 में कंपनी ने 3,381 वाहन निर्यात किए हैं। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी ने 1,8571 वाहन निर्यात किए हैं। अप्रैल में कंपनी के थ्री-व्हीलर बिक्री में सालाना आधार पर 1 फीसदी की गिरावट आई है। इस अवधि में कंपनी ने 5,470 थ्री-व्हीलर बेचे हैं। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी ने 5,504 थ्री-व्हीलर बेचे थे।
M&M ट्रैक्टर
अप्रैल 2025 में कुल ट्रैक्टर बिक्री 8% बढ़कर 40,054 यूनिट रही है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 37,039 यूनिट की बिक्री हुई थी।
April Auto Sales : वीएसटी टिल्लर्स ट्रैक्टर (VST Tillers Tractors)
अप्रैल 2025 में कंपनी की कुल बिक्री 94.8 फीसदी बढ़कर 2,320 यूनिट रही है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,191 यूनिट की बिक्री हुई थी।
April Auto Sales : TVS मोटर्स
अप्रैल 2025 में TVS मोटर्स की कुल बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 4.44 लाख यूनिट रही है। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी की कुल बिक्री 3.84 लाख यूनिट रही थी। अप्रैल 2025 में TVS मोटर्स की टू-व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 4.30 लाख यूनिट रही है। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी की कुल टू-व्हीलर बिक्री 3.75 लाख यूनिट रही थी। अप्रैल 2025 में कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक्री सालाना आधार पर 59 फीसदी बढ़कर 27,684 यूनिट रही है। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी की कुल इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक्री 17,403 यूनिट रही थी। अप्रैल 2025 में कंपनी का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 45 फीसदी बढ़कर 1.17 लाख यूनिट रहा है। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी का एक्सपोर्ट 80,508 यूनिट रहा था। अप्रैल 2025 में TVS मोटर्स की थ्री-व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 13,566 यूनिट रही है। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी की कुल थ्री-व्हीलर बिक्री 9,023 यूनिट रही थी।
April Auto Sales : अतुल ऑटो
अप्रैल 2025 में अतुल ऑटो की कुल बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 1,725 यूनिट रही है। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी की कुल बिक्री 1,692 यूनिट रही थी।
April Auto Sales : टाटा मोटर्स
अप्रैल 2025 में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री सालाना आधार पर 6.2 फीसदी गिरकर 72,753 यूनिट रही है। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी की कुल बिक्री 77,521 यूनिट रही थी। अप्रैल 2025 में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 7 फीसदी गिरकर 70,963 यूनिट रही है। वहीं, अप्रैल में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 77,521 यूनिट रही थी। अप्रैल 2025 में टाटा मोटर्स की कुल कमर्शियल व्हीकल बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी गिरकर 27,221 यूनिट रही है। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी की कुल कमर्शियल व्हीकल बिक्री 29,538 यूनिट रही थी। अप्रैल 2025 में टाटा मोटर्स की कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री (EV सहित) सालाना आधार पर 5 फीसदी गिरकर 45,532 यूनिट रही है। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी की कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 47,983 यूनिट रही थी।
April Auto Sales : आइशर मोटर्स
अप्रैल 2025 में आइशर मोटर्स की कुल VECV बिक्री (EVs सहित) सालाना आधार पर 27.3 फीसदी बढ़कर 6,846 यूनिट रही है। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी की कुल बिक्री 5,377 यूनिट रही थी। अप्रैल 2025 में आइशर मोटर्स की कुल घरेलू VECV बिक्री सालाना आधार पर 27.7 फीसदी बढ़कर 6,257 यूनिट रही है। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी की कुल घरेलू VECV बिक्री 4,898 यूनिट रही थी। अप्रैल 2025 में आइशर मोटर्स का VECV एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 29.2 फीसदी बढ़कर 460 यूनिट रहा है। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी का कुल VECV एक्सपोर्ट 356 यूनिट रहा था।
April Auto Sales : एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota)
अप्रैल 2025 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा की कुल बिक्री सालाना आधार पर 1.2 फीसदी गिरकर 8,729 यूनिट रही है। वहीं, अप्रैल 2024 में कंपनी ने 8,839 यूनिट की बिक्री की थी।
टिप्पणियाँ