19 मई को BSE पर Ashok Leyland शेयर लगभग 1.7 प्रतिशत बढ़त के साथ 241.40 रुपये पर बंद हुआ है।
कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयरों का ऐलान हो सकता है। कंपनी का बोर्ड 23 मई को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय नतीजों के साथ-साथ बोनस शेयरों के प्रपोजल पर भी चर्चा होगी। इससे पहले कंपनी ने साल 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे, यानि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था।
कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। 19 मई को BSE पर शेयर लगभग 1.7 प्रतिशत बढ़त के साथ 241.40 रुपये पर बंद हुआ है। अशोक लीलैंड का मार्केट कैप 71000 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.52 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Ashok Leyland शेयर एक महीने में 10 प्रतिशत मजबूत
BSE के डेटा के मुताबिक, अशोक लीलैंड का शेयर पिछले 1 महीने में 10 प्रतिशत और एक सप्ताह में 4 प्रतिशत मजबूत हुआ है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 9,478.67 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफा 761.74 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 2.59 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 38,367 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 2,617.87 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 8.92 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
देने वाली है 4.25 रुपये का डिविडेंड
अशोक लीलैंड ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025 के लिए 4.25 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 22 मई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड का पेमेंट 14 जून को या उससे पहले कर दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
टिप्पणियाँ