3 घंटे पहले 1

B.Ed और D.El.Ed प्रवेश परीक्षा में नहीं शामिल हो पाए कई अभ्यर्थी, समय से पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने का आरोप, एग्जाम देने से छूटे छात्र

  1. Home
  2. छत्तीसगढ़
  3. रायपुर संभाग
  4. B.Ed और D.El.Ed प्रवेश परीक्षा में नहीं शामिल हो पाए कई अभ्यर्थी, समय से पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने का आरोप, एग्जाम देने से छूटे छात्र

रायपुर संभाग

Many candidates could not appear in B.Ed and D.El.Ed entrance examination, allegations of closing the gate of the examination center before time, students missed the exam

Admin Admin

May 22, 2025 - 13:52

B.Ed और D.El.Ed प्रवेश परीक्षा में नहीं शामिल हो पाए कई अभ्यर्थी, समय से पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने का आरोप, एग्जाम देने से छूटे छात्र

रायपुर : राजधानी रायपुर में 22 मई 2025 को आयोजित B.Ed और D.El.Ed प्रवेश परीक्षा में अव्यवस्था का मामला सामने आया है. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र का गेट निर्धारित समय से पहले बंद कर दिया गया. जिससे कई अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. इस अव्यवस्था की वजह से दर्जनों छात्रों का एक पूरा साल खराब होने की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक B.Ed परीक्षा के लिए रायपुर के मायाराम सुरजन स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 12:15 बजे तक निर्धारित था. लेकिन कई छात्र-छात्राओं का आरोप है कि सुबह 9:45 बजे के पहले ही स्कूल का गेट बंद कर दिया गया. छात्रों का कहना है कि वे समय से पहुंचे थे. लेकिन केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. हालांकि अभी स्कूल प्रबंधन की तरफ से इस बारे में कोई जवाब सामने नहीं आया है.
बता दें प्रथम पाली में पूर्वान्ह 10:00 बजे से 12:15 बजे तक B.Ed प्रवेश परीक्षा और द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 4:15 बजे तक D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB





पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ