बजाज फाइनेंस के नतीजे अच्छे रहे लेकिन भाव पहले से डिस्काउंटेड नजर आए। FY26 के लिए कंपनी ने गाइडेंस थोड़ा सुस्त दिया।
Bajaj twins Share: नतीजों के बाद बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कमजोर गाइडेंस से बजाज फाइनेंस भी 5 परसेंट फिसला है।
वहीं बजाज फिनसर्व 6 टूटकर निफ्टी और वायदा का टॉप लूजर बना है। तिमाही आधार पर बजाज फिनसर्व का मुनाफा 9% से ज्यादा घटा है। कमजोर गाइडेंस के चलते बजाज ट्विन्स में आई गिरावट ने स्टॉक को "आज का एक्सिडेंट ऑफ द डे" बना दिया है।
गिरावट की क्या है वजह
बता दें कि बजाज फाइनेंस के नतीजे अच्छे रहे लेकिन भाव पहले से डिस्काउंटेड नजर आए। FY26 के लिए कंपनी ने गाइडेंस थोड़ा सुस्त दिया। FY26 में क्रेडिट कॉस्ट 40-50 bps घट सकती है। FY26 में फीस इनकम 13-15% घट सकती है। FY26 में फीस इनकम 22-24% का अनुमान दिया था।
वहीं Q4 में बजाज फिनसर्व का मुनाफा 4.5% घटा है। तिमाही आधार पर बजाज फिनसर्व का मुनाफा 9.25% घटा है। कंपनी के ऑपरेशनल आंकड़े भी कमजोर लग रहे हैं।
क्या करें निवेशक
मैक्यवारी ने बजाज फाइनेंस पर Q4 का मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा। कम टैक्स से ऊंचे प्रोविजन की भरपाई हुई। मैक्यवारी ने कहा कि आगे डी-रेटिंग की आशंका बरकरार है। FY26 में अर्निंग ग्रोथ अनुमान से कम संभव है। आगे क्रेडिट कॉस्ट में कमी की उम्मीद है। FY26 के लिए मार्जिन गाइडेंस कमजोर है। मैक्यवारी ने "UNDERPERFORM" रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 6290 रुपये प्रति शेयर का टारेगट दिया है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने बजाज फाइनेंस पर 'Buy' रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका प्राइस टारगेट 10,800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने भी बजाज फाइनेंस पर 'Buy' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹10,440 रखा है। Emkay Global ने बजाज फाइनेंस पर 'Add' रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट ₹9,200 तय किया है।
सिटी ने बजाज फाइनेंस के शेयरों की रेटिंग घटाकर 'Neutral' कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस भी 10,200 रुपये से कम करके 9,830 रुपये कर दिया है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ