4 घंटे पहले 2

Bank of Baroda: सरकारी बैंक के शेयरों में 10% से ज्यादा की गिरावट, किस वजह से डरे निवेशक?

वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income - NII) में बड़ी गिरावट आई।

Bank of Baroda Share Price: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर सोमवार (6 मई) को भारी गिरावट देखने को मिली। यह 10.91% गिरकर ₹221.95 प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट की वजह बैंक ऑफ बड़ौदा के कमजोर तिमाही नतीजे रहे।

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर क्यों हुए क्रैश?

वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income - NII) में बड़ी गिरावट आई। साथ ही, बैंक ने प्रोविजनिंग में भी बढ़ोतरी की है। इससे निवेशकों का सेंटिमेंट प्रभावित हुआ और उन्होंने बिकवाली शुरू कर दी।

तिमाही के दौरान बैंक की NII सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर ₹11,019 करोड़ रही। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹11,793 करोड़ थी। वहीं, प्रोविजनिंग बढ़कर ₹1,551 करोड़ हो गईं, जो एक साल पहले ₹1,302 करोड़ थीं। टैक्स व्यय भी बढ़कर ₹1,523 करोड़ रहा। पिछली बार यह ₹1,303 करोड़ था।

मुनाफे और एसेट क्वॉलिटी में सुधार

बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट प्रॉफिट 3.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹5,047.7 करोड़ रहा। यह एक साल पहले ₹4,886.5 करोड़ था। कुल आय में भी सुधार देखा गया, जो ₹33,774.87 करोड़ से बढ़कर ₹35,851.85 करोड़ रही। बैंक का ऑपरेशनल प्रॉफिट (प्रोविजनिंग से पहले ) ₹8,132 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष ₹8,106 करोड़ था।

बैंक की एसेट क्वॉलिटी में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। ग्रॉस एनपीए रेशियो घटकर 2.26 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 2.92 प्रतिशत था। नेट एनपीए भी 0.68 प्रतिशत से घटकर 0.58 प्रतिशत पर आ गया। हालांकि, तिमाही के दौरान फ्रेश स्लिपेज ₹29,000 करोड़ रही, जो पिछली तिमाही (Q3 FY25) में ₹25,000 करोड़ थी। इससे निवेशकों में सतर्कता देखी गई।

₹8.35 प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ ₹19,581 करोड़ रहा। यह FY24 में ₹17,788 करोड़ था। सालाना NII ₹44,368 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष ₹45,231 करोड़ थी।

बैंक ने ₹8.35 प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इसकी रिकॉर्ड डेट 6 जून 2025 तय की गई है। डिविडेंड की घोषणा बैंक की आगामी 29वीं वार्षिक आम सभा में अनुमोदन के अधीन है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों पर दबाव

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर सोमवार (6 मई) को 10.91% गिरकर ₹221.95 पर बंद हुए। यह बैंक के शेयर में 4 जून 2024 के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट है, जब बैंक के स्टॉक में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

पिछले एक साल के दौरान बैंक के शेयरों में 16.47% की गिरावट आई है। इस साल यानी 2025 में अब तक बैंक ऑफ बड़ौदा ने 7.99% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ