4 घंटे पहले 1

Bhuvan Bam या Amit Bhadana, किसके पास अधिक पैसा, जानिए दोनों यूट्यूबर्स का नेटवर्थ

हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीBhuvan Bam या Amit Bhadana, किसके पास अधिक पैसा, जानिए दोनों यूट्यूबर्स का नेटवर्थ

भुवन बाम और अमित भड़ाना दोनों ही यूट्यूबर्स अपने-अपने अंदाज में सफलता के शिखर पर हैं और उनकी मेहनत, टैलेंट और फैंस का प्यार उन्हें और आगे ले जा रहा है.

By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अलका राशि | Updated at : 14 May 2025 08:23 AM (IST)

अब यूट्यूब केवल एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि कई टैलेंटेड क्रिएटर इस प्लैटफॉर्म के जरिए लाखों करोड़ों की कमाई कर रहे हैं.  भारत में खासकर Bhuvan Bam और Amit Bhadana जैसे यूट्यूबर्स ने लाखों दिलों में जगह बनाई है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों में से किसके पास ज़्यादा पैसा है? 

आइए, जानते हैं दोनों की नेट वर्थ और कमाई के आंकड़ों के आधार पर कौन सा यूट्यूबर सबसे अमीर है.

Bhuvan Bam (BB Ki Vines) 

भुवन बाम ने साल 2015 में यूट्यूब पर  BB Ki Vines नाम से अपना चैनल शुरू किया था. इन 10 सालों में उनके चैनल पर कुल 194 वीडियो अपलोड हो चुके हैं और इन वीडियो को मिलाकर अब तक 5.17 अरब (517 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनके चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.66 करोड़ (26.6 मिलियन) है, जो रोज़ाना भुवन के मजेदार कंटेंट का इंतज़ार करते हैं. 

जहां तक Net Worth की बात करें, तो भुवन बाम की कुल संपत्ति लगभग $1.94 मिलियन से $11.6 मिलियन के बीच है, जो भारतीय रुपयों में 16 करोड़ से 96 करोड़ तक पहुंचती है. Youtubers. me की एक रिपोर्ट के अनुसार इस क्रिएटर ने पिछले 7 दिनों में  यूटयूब से लगभग 3 लाख, पिछले 30 दिनों में ₹6 लाख, और पिछले 90 दिनों में ₹34 लाख की कमाई की है.

Amit Bhadana 

वहीं, अमित भड़ाना ने यूट्यूब पर 2012 में कदम रखा था और आज वह भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक हैं. उनके चैनल पर अब तक 133 वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं और इन वीडियो को अब तक 265 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनके चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.45 करोड़ (24.5 मिलियन) है, जो उनके देसी ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग से जुड़ी वीडियो को पसंद करते हैं. 

अगर हम उनकी Net Worth की बात करें, तो अमित भड़ाना की कुल संपत्ति लगभग $997K से $5.98 मिलियन के बीच है, जो भारतीय रुपये में 8 करोड़ से 50 करोड़ के बीच आती है. अमित ने हाल ही में शानदार कमाई की है. Youtubers. me की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 7 दिनों में उन्होंने 11.5 लाख, पिछले 30 दिनों में 21 लाख, और पिछले 90 दिनों में 1.1 करोड़ रुपये की कमाई की है.

दोनो में कौन है ज्यादा अमीर

अब अगर हम दोनों के नेट वर्थ की तुलना करें, तो भुवन बाम की संपत्ति अधिक है. उनकी कुल नेट वर्थ 96 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, जबकि अमित भड़ाना की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है. हालांकि, अगर हम उनकी हाल की कमाई पर नजर डालें, तो इस समय अमित भड़ाना ज़्यादा कमाई कर रहे हैं. पिछले 90 दिनों में उन्होंने 1.1 करोड़ की कमाई की है, जबकि भुवन की कमाई 34 लाख रही.

दोनों ही यूट्यूबर्स अपने-अपने अंदाज में सफलता के शिखर पर हैं और उनकी मेहनत, टैलेंट और फैंस का प्यार उन्हें और आगे ले जा रहा है. इस तरह से दोनों ही यूट्यूब स्टार्स अपने दर्शकों को एंटरटेन करते हुए शानदार कमाई भी कर रहे हैं और भारतीय यूट्यूब पर टैलेंट की कोई कमी नहीं है.

Published at : 14 May 2025 08:23 AM (IST)

Sponsored Links by Taboola

भारत ने लिया एक्शन तो फिर घबराया पाकिस्तान, भारतीय अधिकारी को बुलाकर कहा- '24 घंटे में...'

भारत के एक्शन से फिर घबराया PAK, भारतीय अधिकारी को बुलाकर कहा- '24 घंटे में छोड़ दो पाकिस्तान'

 देश में कब आएगा मानसून? IMD ने बता दी तारीख, कुछ दिन बाद ही मिल जाएगी गर्मी से राहत

देश में कब आएगा मानसून? IMD ने बता दी तारीख, कुछ दिन बाद ही मिल जाएगी गर्मी से राहत

'तुमने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का...', मोहम्मद शमी को किस पर आया गुस्सा? यूं निकाली भड़ास

'तुमने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का...', मोहम्मद शमी को किस पर आया गुस्सा? यूं निकाली भड़ास

अब नालंदा का लाल शहीद, एक महीने पहले घर आए थे सिकंदर राउत, सेना में नौकरी के बाद हुई थी शादी

अब नालंदा का लाल शहीद, एक महीने पहले घर आए थे सिकंदर राउत, सेना में नौकरी के बाद हुई थी शादी

  पीएम पहुंचे आदमपुर बेस उधर पाकिस्तान ने शिकस्त किया कबूल | ABP NEWS सैनिकों को मोदी का ऑर्डर, पाकिस्तान का सरेंडर | Operation Sindoor | ABP News आदमपुर बेस से पाक को 3 संदेश | | ABP News | India-Pak Tension PM पहुंचे आदमपुर एयरबेस, पाक के प्रोपेगेंडा की खोल दी पोल! | Operation Sindoor

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ