2 दिन पहले 1

boAt IPO: कब मिलेगा बोट के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका? यहां तक पहुंची बात

boAt IPO: बोट ईयरबड्स, स्मार्ट वॉच, स्पीकर और हेडफोन इत्यादि की बिक्री करती है। वेयरेबल मार्केट में इसकी 26.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। अब यह कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। जानिए कि यह आईपीओ कितना बड़ा हो सकता है और किस वैल्यूएशन पर आ सकता है और इसमें कब तक पैसे लगाने का मौका मिल सकता है?

अपडेटेड

Feb 21, 2025

पर

3:02 PM

Story continues below Advertisement

boAt IPO: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बोट लाइफस्टाइल आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है।

boAt IPO: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बोट लाइफस्टाइल आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी जल्द ही आईपीओ के लिए कॉन्फिडेंशियल डीआरएचपी (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइल करने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ अगले वित्त वर्ष 2026 में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इससे पहले भी आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था लेकिन मार्केट की परिस्थितियों को देखते हुए अपना विचार बदल लिया था।

boAt IPO: खास बातें

सूत्रों के मुताबिक कंपनी की योजना अगले वित्त वर्ष 2026 में आईपीओ लाने की है और यह आईपीओ करीब 2 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। कंपनी 150 करोड़ डॉलर से अधिक का वैल्यूएशन चाह रही है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और आखिरी आंकड़ों पर बात पक्की होनी बाकी है। इससे पहले भी वर्ष 2022 में बोट ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था। यह आईपीओ करीब 2 हजार करोड़ रुपये का था। हालांकि फिर मार्केट की परिस्थितियों को देखते हुए कंपनी ने अपना मूड बदल लिया और आईपीओ लाने की बजाय 6 करोड़ डॉलर का प्राइवेट कैपिटल जुटा लिया। इसमें क्वालकॉम वेंचर्स (Qualcomm Ventures), इनोवेन कैपिटल (Innoven Capital), वारबर्ग पिनक (Warburg Pincus) और फायरसाइड वेंचर्स (Fireside Ventures) जैसे निवेशकों ने पैसा लगाया था।

वेयरेबल मार्केट में 26% से अधिक हिस्सेदारी है बोट की

बोट का कारोबार वर्ष 2013 में शुरू हुआ था और इसका फ्लैगशिप ब्रांड वर्ष 2014 में लॉन्च हुआ था। पिछले साल 2024 की दूसरी तिमाही के आंकड़ों के हिसाब से देश के वेयरेबल मार्केट में इसकी 26.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। इसके को-फाउंडर्स अमन गुप्ता और समीर मेहता हैं। समीर मेहता कंपनी के सीईओ और अमन गुप्ता इसके सीएमओ (चीफ मार्केटिंग ऑफिसर) हैं। यह कंपनी ईयरबड्स, स्मार्ट वॉच, स्पीकर और हेडफोन इत्यादि की बिक्री करती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Feb 21, 2025 3:02 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ