हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडBollywood Fit and Handsome Actors: यहां देखें 50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और फिट एक्टर्स की लिस्ट
Bollywood Fit and Handsome Actors: बॉलीवुड में दशकों से ये एक्टर्स ऑडियन्स को एंटरटेन करते आए हैं. 50 साल पार करने के बाद भी इन एक्टर्स के फिटनेस और लुक्स देख इनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 23 May 2025 09:56 PM (IST)
बॉलीवुड में दशकों से ये एक्टर्स ऑडियन्स को एंटरटेन करते आ रहे हैं. 50 साल पार करने के बाद भी इन एक्टर्स के फिटनेस और हैंडसम लुक्स को देखकर इनकी उम्र का अंदाजा लगाना सच में काफी मुश्किल है.जानते है उन एक्टर्स को जो इस लिस्ट में शामिल हैं.
जॉन अब्राहम- 51 साल के जॉन बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और फिट एक्टर्स में गिने जाते हैं. एक्टर की डाइट के बारे में बताए तो इन्होंने 25 सालों से चीनी, शराब और सिगरेट से दूरी बना कर रखे हैं. शुद्ध शाकाहारी डाइट और प्रॉपर वर्कआउट से उन्होंने अपनी फिटनेस बनाए रखी है.
अनिल कपूर- 68 साल के अनिल योग, कार्डियो और हेल्दी डाइट के जरिए आज भी जवान दिखते हैं. उनकी फिटनेस रूटीन आज के यूथ के लिए एक इंस्पिरेशन है.
अक्षय कुमार- बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार 57 की उम्र में आज भी काफी फिट है. सुबह जल्दी उठना, मार्शल आर्ट्स और हेल्दी डाइट उनकी फिटनेस का सिक्रेट है. अक्षय शराब और सिगरेट से दूर रहते हैं.
सुनील शेट्टी- सुनील 63 की उम्र में भी अपनी गजब की फिटनेस से सबको चौंकाते हैं. योग, वेट ट्रेनिंग और बैलेंस्ड फूड के जरिए उन्होंने अपनी फिटनेस बना रखी है. उनकी फिटनेस आज भी यूथ को मोटिवेट करती है.
मिलिंद सोमन- मिलिंद अपनी 59 के उम्र में रेगुलर रनिंग, योग और हेल्दी डाइट के जरिए अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं. उनकी लाइफस्टाइल डिसिप्लिन का एक परफेक्ट एक्जाम्पल है.
शाहरुख खान- बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख रेगुलर वर्कआउट और बैलेंस्ड डाइट के जरिए उन्होंने अपनी फिटनेस बनाए रखी है. उनकी फिटनेस और लुक्स आज भी फैंस को काफी ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं. शाहरुख खान 59 साल के हैं.
सलमान खान- एक ट्रेडिशनल बॉडीबिल्डिंग तकनीक जायंट सेट को फॉलो करते हैं, जिसमें वे बिना ब्रेक के विभिन्न चेस्ट एक्सरसाइज करते हैं, जैसे इनक्लाइन, पुश-अप्स और फ्लाई. सलमान ने अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई यंग सितारों को फिटनेस के लिए मोटिवेट भी कर चुके हैं.
ऋतिक रोशन- ऋतिक को बॉलीवुड में ग्रीक गॉड के नाम से भी जाना जाता है. 50 की उम्र पार करने के बाद भी अपनी फिटनेस और पर्सनैलिटी से लोगों को इंस्पायर्ड कर रहे हैं.
Published at : 23 May 2025 09:56 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
‘सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था CJI केंद्रित’, विदाई भाषण में जस्टिस अभय ओका ने कर दी बड़े बदलाव की मांग
AAP का MCD मिशन 2027, चुनाव की तैयारियों में जुटे मनीष सिसोदिया ने दिया जीत का मंत्र
'धज्जियां उड़ा दूंगा, हर एक को एक्सपोज कर दूंगा', क्यों भड़के सुनील शेट्टी?
वेस्टइंडीज के बॉलर ने जड़ दिया वनडे का सबसे तेज अर्धशतक, कर ली एबी डिविलियर्स की बराबरी

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ