23 घंटे पहले 1

Bollywood Vs Hollywood: वो 4 मौके जब इंडियन फिल्मों के सामने घुटनों पर आया हॉलीवुड

हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडBollywood Vs Hollywood: वो 4 मौके जब इंडियन फिल्मों के सामने घुटनों पर आया हॉलीवुड

Bollywood Vs Hollywood: इंडियन सिनेमा का बढ़ता कद अब हॉलीवुड भी एक्सेप्ट करने लगा है. इसकी शुरुआत कई दशक पहले हो चुकी थी. हम आज उन 4 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने हॉलीवुड से पंगा ले लिया

By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 22 Feb 2025 10:10 PM (IST)

Bollywood Vs Hollywood: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के साथ-साथ अलग अलग भाषाओं में बनने वाली कई फिल्में मिलकर इंडियन सिनेमा को जन्म देती हैं. ये सिनेमा इतना रिच हो चुका है कि अब इसकी पहचान इंडिया से बाहर निकलकर यूरोपीय देशों तक पहुंच चुकी है.

हाल में ही आइडियाज ऑफ इंडिया इवेंट में एबीपी के साथ बातचीत में खुद आमिर ने ये बात कही कि हमारी फिल्में कई बार यूरोपीय लोगों को उनकी फिल्मों से ज्यादा अच्छी लगती हैं. उन्होंने कहा ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये फिल्में ऑर्गैनिकली उनके पास पहुंचती हैं और उन्हें देखकर कोई विदेशी भी उतना ही मजा लेता है जितना कोई इंडियन. 

आमिर ने ये भी बोला कि हमारी इंडस्ट्री सिर्फ इंडियन्स के मद्देनजर फिल्म बनाती है, फिर भी हमें दुनियाभर में देखा जाता है. ये बात उनकी पूरी तरह से सच भी है. ऐसे में हम आपको ऐसी 3 फिल्मों के बारे में बताएंगे जो आमिर खान की बात को और भी पुख्ता करती हैं. हम जानेंगे कि कौन सी वो भारतीय फिल्में हैं जिन्होंने इंडिया से बाहर निकलकर हॉलीवुड फिल्मों को भी मात दे दी थी. 

ओम शांति ओम
साल 2007 में आई इस फिल्म में शाहरुख खान ने अपना जादू चलाया था. फराह खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में 70s को बैकग्राउंड में रखा गया था. इस फिल्म ने इंडिया में उस साल सबसे ज्यादा कमाई की थी. लेकिन कमाल तो तब हो गया जब शाहरुख की इस फिल्म ने इसके आसपास ही रिलीज हुई टॉम क्रूज की फिल्म 'लॉयन्स फॉर लैंब्स' को पीछे कर दिया.


 वो 4 मौके जब इंडियन फिल्मों के सामने घुटनों पर आया हॉलीवुड

गार्डियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओम शांति ओम ने फिल्म को पहले हफ्ते की कमाई में पछाड़ दिया था. इस बारे में शाहरुख ने भी मजाक-मजाक में एक शो में बोला था कि उनका कंपटीशन अब हॉलीवुड से है. रिपोर्ट में रॉयटर्स के हवाले से लिखा गया था कि जहां लॉयन्स फॉर लैंब्स ने शुरुआती दिनों में 4.9 मिलियन पाउंड कमाए तो वहीं ओम शांति ओम ने 8.2 मिलियन कमाए थे.

सांवरिया
ये फिल्म भी 9 नवंबर 2007 को शाहरुख की ओम शांति ओम के साथ रिलीज हुई थी. हालांकि, ये फिल्म इंडिया में सुपरफ्लॉप हो गई. लेकिन रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म ने भी गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम क्रूज और मेरिल स्ट्रीप की फिल्म 'लॉयन्स फॉर लैंब्स' को पीछे कर दिया था. जब क्रूज की फिल्म सिर्फ 4.9 मिलियन पाउंड की कमाई कर पाई थी, उस दौरान सांवरिया ने 6.9 पाउंड कमा लिए थे.


 वो 4 मौके जब इंडियन फिल्मों के सामने घुटनों पर आया हॉलीवुड

पुष्पा 2 द रूल
पुष्पा 2 द रूल ने दुनियाभर में 1871 करोड़ रुपये कमाकर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में दंगल के बाद दूसरी जगह पर कब्जा कर लिया. हालांकि, इसी के साथ एक चौंकाने वाली रिपोर्ट भी आई. जैसा कि इस समय एक दौर चल रहा है जब पुरानी फिल्मों को रि-रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में क्रिस्टोफर नोलन की मास्टरपीस इंटरस्टेलर को भी रि-रिलीज किया गया.


 वो 4 मौके जब इंडियन फिल्मों के सामने घुटनों पर आया हॉलीवुड

बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक, इंटरस्टेलर नॉर्थ अमेरिका में पुष्पा 2 से कम कमाई कर पाई. 8 दिसंबर 2024  की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नॉर्थ अमेरिका में टॉप फिल्मों की लिस्ट में पहले से लेकर तीसरे स्थान तक मोआना 2, विकेड और ग्लैडिएटर 2 थीं. जबकि चौथे नंबर पर पुष्पा 2 और पांचवें नंबर पर इंटरस्टेलर रही.

लगान
आमिर खान की फिल्म लगान 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साथ कौन सी फिल्में रिलीज हुईं इस पर बात करने के बजाय सिर्फ इस पर बात करते हैं जो आमिर खान ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि लगान करीब 6-8 महीनों तक स्विटजरलैंड में एक थिएटर पर हाउसफुल चल रही थी. वो भी उसे देखने वाले सिर्फ यूरोपीय थे. आमिर ने बताया कि थिएटर मालिक ने उन्हें ये तक बताया था कि पिछले 6-8 महीनों में कोई हॉलीवुड फिल्म भी इसे उनके थिएटर में बीट नहीं कर पाई है.


 वो 4 मौके जब इंडियन फिल्मों के सामने घुटनों पर आया हॉलीवुड

अब जिस तरह से पुष्पा 2, दंगल, कल्कि 2898 एडी और शाहरुख खान की फिल्में विदेशों में रिलीज होकर बवाल काट रही हैं, उसे देखकर लग रहा है कि अब आने वाले दिनों में हॉलीवुड को और भी कई फिल्में पीछे करती रहेंगी और ये दिन बहुत जल्द आने वाला है.

और पढ़ें: 'लापता लेडीज' को क्यों नहीं मिला ऑस्कर अवॉर्ड? आमिर खान ने बताई वजह

Published at : 22 Feb 2025 10:10 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

सरकार और किसानों के बीच बनेगी बात? मीटिंग के लिए पहुंचे शिवराज सिंह और पीयूष गोयल, डल्लेवाल भी होंगे शामिल

सरकार और किसानों के बीच बनेगी बात? मीटिंग के लिए पहुंचे शिवराज सिंह और पीयूष गोयल, डल्लेवाल भी होंगे शामिल

 तीन दिन में PM मोदी के ताबड़तोड़ दौरे, किसान सम्मान निधि भी करेंगे जारी

MP, बिहार-असम: तीन दिन में PM मोदी के ताबड़तोड़ दौरे, किसान सम्मान निधि भी करेंगे जारी

 पटना में अपराधियों का तांडव, सरेआम तीन लोगों को मारी गोली, घायलों में बच्चे भी शामिल

पटना में अपराधियों का तांडव, सरेआम तीन लोगों को मारी गोली, घायलों में बच्चे भी शामिल

IML T20 के पहले मैच में 10 रन बनाकर बोल्ड हुए सचिन तेंदुलकर, फैंस का टूटा दिल

IML T20 के पहले मैच में 10 रन बनाकर बोल्ड हुए सचिन तेंदुलकर, फैंस का टूटा दिल

ABP Premium

 कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 'ग्रेट इंडियन माइग्रेशन' पर बात की | ABP News कुमार विश्वास के साथ देखिए कुंभ कथा। Mahakumbh 2025 | Prayagraj गंगा जल पर घमासान... आस्था का अपमान? | CM Yogi | Akhilesh Yadav | UP Politics | ABP सरकार पूछे हाल...किसान होंगे खुशहाल? | Farmers Protest | ABP News

आनंद कुमार

आनंद कुमार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ