टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी VTM Ltd अपने शेयरहोल्डर्स को 3:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने वाली है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 2 शेयरों पर 3 नए शेयर बोनस के तौर पर फ्री मिलेंगे। यह भी कह सकते हैं कि हर 1 शेयर पर 1.5 शेयर मिलेंगे। बोनस इश्यू पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। साथ ही रिकॉर्ड डेट भी अभी तय नहीं हुई है। कंपनी पहली बार बोनस शेयर दे रही है।
VTM Ltd के शेयर की कीमत 17 अप्रैल 2025 को बीएसई पर 207.15 रुपये पर बंद हुई। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते शेयर बाजारों में छुट्टी है। कंपनी का मार्केट कैप 833 करोड़ रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
6 महीनों में 180 प्रतिशत चढ़ा VTM का शेयर
शेयर पिछले एक साल में लगभग 190 प्रतिशत और 6 महीनों में लगभग 180 प्रतिशत चढ़ा है। एक महीने में कीमत 22 प्रतिशत और एक सप्ताह में 8 प्रतिशत उछली है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए पिछले साल दिसंबर में 0.25 रुपये यानि 25 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी ने 25 पैसे का अंतरिम डिविडेंड और 75 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। साल 2012 में शेयर स्प्लिट हुआ था, जिसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 स्टॉक, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 स्टॉक में टूटा था।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 18 करोड़ रुपये
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में VTM Ltd का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 103.52 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 18.20 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 4.52 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू लगभग 208 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 18.29 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 4.55 करोड़ रुपये रही।
टिप्पणियाँ