2020 में इनकॉरपोरेट हुई Borana Weaves, बिना ब्लीच किए सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक के उत्पादन में है।
Borana Weaves IPO: फैब्रिक बनाने वाली कंपनी बोराणा वीव्स का 144.89 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 20 मई को खुलकर 22 मई को बंद हो गया। इसे कुल 147.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके बाद 23 मई को अलॉटमेंट भी फाइनल हो गया। अब निगाहें BSE, NSE पर 27 मई को होने वाली लिस्टिंग पर हैं। ग्रे मार्केट पर नजर डालें तो कंपनी के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 216 रुपये से 35 रुपये या 16.20 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अभी तक उम्मीद प्रीमियम पर लिस्टिंग की ही है।
Borana Weaves IPO के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था और लॉट साइज 69 शेयर था। कंपनी ने IPO की ओपनिंग से पहले एंकर निवेशकों से 65.20 करोड़ रुपये जुटाए। IPO में 67.08 लाख नए शेयर जारी किए गए। ऑफर फॉर सेल नहीं था।
जिन लोगों ने Borana Weaves IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार Kfin Technologies और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस इस तरह है...
Kfin Technologies की वेबसाइट से
- https://ris.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं और दिए गए 5 लिंक में से किसी एक पर क्लिक करें।
- इसके बाद खुले पेज में IPO में Borana Weaves सिलेक्ट करें।
- अब एप्लीकेशन नंबर, पैन और डीमैट अकाउंट में से किसी एक को सिलेक्ट कर डिटेल्स एंटर करें।
- कैप्चा डालकर 'सब्मिट' बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद IPO के अलॉटमेंट की डिटेल्स शो होने लगेंगी।
BSE पर कैसे करें चेक
- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
- इश्यू का टाइप 'इक्विटी' चुनें।
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से Borana Weaves IPO चुनें।
- एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स एंटर करें।
- 'कैप्चा' डालें।
- 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
Borana Weaves IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल सूरत में ग्रे फैब्रिक के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। 2020 में इनकॉरपोरेट हुई बोराणा वीव्स, बिना ब्लीच किए सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक के उत्पादन में है। यह फैब्रिक फैशन, ट्रेडिशनल टेक्सटाइल, होम डेकोर और इंटीरियर डिजाइन सहित विभिन्न उद्योगों में रंगाई और छपाई जैसी आगे की प्रोसेसिंग के लिए एक फंडामेंटल मैटेरियल के तौर पर काम करता है।
कंपनी के प्रमोटर मांगीलाल अंबालाल बोराणा, अंकुर मांगीलाल बोराणा, राजकुमार मांगीलाल बोराणा, ध्वनि अंकुर बोराणा, मांगीलाल अंबालाल बोराणा HUF, अंकुर मांगीलाल बोराणा HUF, राजकुमार मांगीलाल HUF और बोराणा फिलामेंट्स प्राइवेट लिमिटेड हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
टिप्पणियाँ