3 घंटे पहले 1

BSE, HDFC AMC, 360 One WAM के शेयर 8% तक , आखिर कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में क्यों आ रही गिरावट?

360 One WAM के शेयर 8.2 प्रतिशत गिरकर 893.15 रुपये के इंट्राडे निचले स्तर पर आ गए

कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में गिरावट का सिलसिला आज 10 मार्च को भी जारी रहा। BSE लिमिटेड, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC), और 360 वन वेल्थ एंड असेट मैनेजमेंट (360 One WAM) के शेयर कारोबार के दौरान 8 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब फरवरी तक लगातार 5 महीनों की गिरावट और ग्लोबल स्तर पर अनिश्चतता के चलते रिटेल निवेशकों की शेयर मार्केट में भागीदरी घटी है। इक्विटी और डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट्स के ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट आई है। कैपिटल मार्केट शेयरों पर नियामकीय प्रतिबंधों ने भी दबाव बढ़ाया है।

कारोबार के दौरान, 360 One WAM के शेयर 8.2 प्रतिशत गिरकर 893.15 रुपये के इंट्राडे निचले स्तर पर आ गए। यह पिछले तीन साल में आई इसमें सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। वहीं बीएसई लिमिटेड के शेयर 4.18 प्रतिशत गिरकर 4,003.50 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए।

HDFC AMC के शेयर 3.26 प्रतिशत गिरकर 4,512.00 रुपये के इंट्राडे निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा, कैपिटल मार्केट से जुड़ी दूसरी कंपनियों जैसे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (सीडीएसएल) के शेयरों में भी क्रमशः 3.26 प्रतिशत और 2.57 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन (Angel One) के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखा गया और यह कारोबार के दौरान 2.33 फीसदी तक टूटकर 2,051.15 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। पिछले 2 दिनों से इस शेयर में लगातार गिरावट जारी है।

मार्केट सेंटीमेंट पर बोलते हुए जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, "अप्रैल से भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जवाबी टैक्स का खतरा आ सकता है। यह शेयर बाजार के एक बड़ा नेगेटिव पहलू है और बाजार नजरअंदाज नहीं कर सकता। अभी यह साफ नहीं है कि इससे कौन-कौन से सेक्टर प्रभावित होंगे, जिसके चलते अनिश्चितता बढ़ रही है और बाजार सीमित दायरे में बना हुआ है।"

शेयर बाजार का प्रदर्शन

बीएसई सेंसेक्स ने पिछले साल 27 सितंबर को अपना उच्चतम स्तर 85,978.25 छुआ था। तब से अबतक यह 11,822.25 अंक या 13.75 प्रतिशत नीचे आ चुका है। वहीं निफ्टी ने भी इसी दिन 26,277.35 का अपना ऑलटाइम हाई बनाया था और तब से अबतक इसमें करीब 3,778.7 अंक या 14.38 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें-

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ