3 घंटे पहले 1

BSE के स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट फिक्स, इस रेश्यो में टूटेंगे शेयर

BSE Stock Split Record Date: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयर टूटने वाले हैं। इस स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गई है जिसके ऐलान पर बीएसई के शेयर आज उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। आज बीएसई के फाइनल डिविडेंड की आज रिकॉर्ड डेट भी है। बीएसई के 150 वर्ष पूरे होने पर यह 5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 18 रुपये का रेगुलर डिविडेंड दे रही है यानी कुल मिलाकर निवेशकों को 23 रुपये का फाइनल डिविडेंड मिलेगा। शेयरों की बात करें तो फिलहाल एनएसई पर यह 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 7,341 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 1.46 फीसदी उछलकर 7,422.50 रुपये पर पहुंच गया था।

किस रेश्यो में टूट रहे BSE के शेयर

बीएसई ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बीएसई के शेयर 2:1 के रेश्यो में टूटेगें। इसकी रिकॉर्ड डेट बीएसई ने 23 मई 2025 फिक्स की है। बीएसई के शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये है। पहली बार इसके शेयर लिस्ट होंगे। इसकी लिस्टिंग करीब आठ साल पहले 3 फरवरी 2017 को एनएसई पर हुई थी। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 906 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

विनती ऑर्गेनिक्स के शेयरों ने दस ही महीने में निवेशकों को फटाफट 250 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था यानी कि दस ही महीने में निवेशकों का पैसा तीन गुना से अधिक बढ़ गया। पिछले साल 23 जुलाई 2024 को यह 2115.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से दस महीने में यह 250.95 फीसदी उछलकर आज 14 मई 2025 को 7422.50 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ