8 घंटे पहले 1

Bulk and Block Deals: कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने Ami Organics में खरीदी 1.65% हिस्सेदारी, कुल 13 शेयरों में हुई ब्लॉक डील

Bulk and Block Deals: शेयर बाजार में सोमवार (19 मई 2025) को कई कंपनियों के शेयरों में बड़ी बल्क और ब्लॉक डील्स देखने को मिलीं। इन लेनदेन में म्यूचुअल फंड्स, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) और अन्य संस्थागत निवेशकों की भागीदारी प्रमुख रही। आइए नजर डालते हैं दिन की प्रमुख डील्स पर:

Ami Organics Ltd

कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने एमी ऑर्गेनिक्स में 1.65% हिस्सेदारी खरीदी है। इस डील में 13.49 लाख शेयर ₹1,115 प्रति शेयर के भाव पर खरीदे गए। ये शेयर नरेशकुमार रामजीभाई पटेल और चेतनकुमार छगनलाल वघासिया ने बेचे।

Bharat Bijlee Ltd

Mahindra Manulife Mutual Fund ने कंपनी में 1 लाख शेयरों की बिक्री की। यह 0.88% हिस्सेदारी है। महिंद्रा ने भारत बिजली में हिस्सेदारी ₹3,089.64 प्रति शेयर की औसत कीमत पर की है। यह डील मुनाफावसूली की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।

Le Travenues Technology Ltd (Ixigo)

SAIF Partners India IV Ltd ने कंपनी में अपनी 0.55% हिस्सेदारी घटाते हुए कुल 43 लाख शेयर ₹178 प्रति शेयर के भाव पर बेचे।

Mangalam Organics Ltd

Niveshaay Hedgehogs Fund ने 50,426 शेयर ₹574.91 प्रति शेयर पर खरीदे। यह डील स्मॉल-कैप शेयर में संभावित तेजी की धारणा को दिखाती है।

AGS Transact Technologies Ltd

Ishan Tradefin LLP ने कंपनी में 7 लाख शेयर ₹5.13 प्रति शेयर की दर से बेचे। यह सौदा संभावित डिस्ट्रेस सेल या वैल्यूएशन में कटौती की ओर इशारा करता है।

Arunaya Organics Ltd

MNM Stock Broking Pvt Ltd ने 98,000 शेयर ₹46.5 की दर से खरीदे। Arunaya Organics के शेयर 4.51% की बढ़त के साथ ₹46.3 पर बंद हुए।

DCM Financial Services Ltd

Almondz Global Securities Ltd ने DCM फाइनेंशियल सर्विसेज के 96,061 शेयर ₹7.60 प्रति शेयर के भाव पर बेचे। DCM फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ ₹7.60 पर बंद हुए।

Lakshya Powertech Ltd

Multiplier Share & Stock Advisors Pvt Ltd ने 90,400 शेयर ₹171.14 प्रति शेयर पर ऑफलोड किए।

Abans Enterprises Ltd

Resonance Opportunities Fund ने कंपनी के 4 लाख शेयर ₹31.7 प्रति शेयर की दर से खरीदे। इससे इस काउंटर में निवेशकों की मांग का संकेत मिला।

One Point One Solutions Ltd

Zeta Global Funds ने कंपनी में संस्थागत दिलचस्पी दिखाते हुए 20 लाख शेयर ₹66.75 पर खरीदे।

Praxis Home Retail Ltd

इस काउंटर में भारी वॉल्यूम ट्रांजैक्शन देखने को मिला। Mathew Cyriac ने 92.99 लाख शेयर खरीदे। Subhash Phootarmal Rathod और Saajan Subhash Rathod ने 47.5 लाख शेयर प्रत्येक खरीदे। अन्य खरीदारों में D3 Stock Vision LLP, Cromewell Enterprise और Surplus Finvest Pvt Ltd शामिल रहे।

दिलचस्प बात यह रही कि Surplus Finvest और Saajan Rathod ने क्रमश: 1.85 करोड़ और 24.6 लाख शेयरों की बिक्री भी की, जो बड़े पैमाने पर मालिकाना हक बदलाव की ओर इशारा करता है।

Univa Foods Ltd

Varsha Chugh ने 1 लाख शेयर ₹11.19 की दर से खरीदे, जबकि Rashmikant Venilal Mehta ने 1.5 लाख शेयर उसी मूल्य पर बेचे।

Virtual Galaxy Infotech Ltd

Vinod Kumar ने कंपनी के 3.72 लाख शेयर ₹181.02 पर खरीदे। वहीं, Alacrity Securities Ltd ने 1.92 लाख शेयर लगभग इसी भाव पर बेचे।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ