हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडCannes 2025: 'हम अपने देश में लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं', रॉबर्ट डी नीरो ने 'कान्स' में प्रेसिडेंट ट्रंप पर साधा निशाना
Cannes 2025: रॉबर्ट डी नीरो ने कान्स में अपनी स्पीच के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड टंप पर निशाना साधा. उन्होंने ट्रंप का विरोध करने की भी अपील की है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 14 May 2025 10:11 AM (IST)
कान्स में रॉबर्ट डी नीरो ने डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना
Source : Instagram
Rober De Niro On Trump: 78वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है. इस इवेंट में पहले दिन हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो को पाल्मे डी'ओर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें ये लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार लियोनार्डो डिकैप्रियो ने दिया. वहीं अवॉर्ड हासिल करने के बाद रॉबर्ट डी नीरो ने अपनी स्पीच में अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड जे. ट्रम्प पर निशाना साधा और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया.
रॉबर्ट डी नीरो ने डोनाल्ड टंप पर साधा निशाना
81 वर्षीय अभिनेता ने अवॉर्ड मिलने के बाद अपनी स्पीच में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए उन्हें 'फिलिस्तीनी राष्ट्रपति' कहा. लोकतंत्र की लड़ाई के बारे में बोलते हुए उन्होंने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. डी नीरो ने कहा, "मेरे देश में, हम उस लोकतंत्र के लिए जमकर लड़ रहे हैं जिसे हम कभी हल्के में लेते थे. इसका असर हम सभी पर पड़ता है क्योंकि आर्ट लोकतांत्रिक है."
इसके बाद उन्होंने आगे कहा, "आर्ट ही ट्रूथ है. कला डायवर्सिटी को अपने में समेटे हुए है. और यही कारण है कि कला दुनिया के तानाशाहों और फासीवादियों के लिए खतरा है. अमेरिका के फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने खुद को अमेरिका के प्रीमियर कल्चरल इंस्टीट्यूट का हेड नियुक्त कर लिया है. उन्होंने आर्ट, ह्यूमैनिटीज और एजुकेशन के लिए फंडिंग और सपोर्ट में कटौती की है. और अब उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है. आप कनेक्टिविटी पर कीमत नहीं लगा सकते."
डी नीरो ने ट्रंप के खिलाफ विरोध करने की अपील की
उन्होंने मतदाताओं से 'संगठित होने, विरोध करने और मतदान करने' की अपील करते हुए कहा, "इसे अपने अंदर सिंक कर लें." डी नीरो ने अपने भाषण को फ्रांस के आइडल सेंटेंस, "लिबर्ट, गैलिट, फ्रेटरनिट" के साथ खत्म कियाय
13 मई से 24 मई तक चलेगा कान्स फिल्म फेस्टिवल
बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई को हुई है, फिल्म निर्माता क्वेंटिन टारनटिनो की आश्चर्यजनक उपस्थिति ने सभी को चौंका दिया. फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट में लियोनार्डो डिकैप्रियो, क्वेंटिन टारनटिनो, लॉरेंट लाफिट, माइलिन फार्मर, रॉबर्ट डी नीरो और जूलियट बिनोचे (जूरी अध्यक्ष) मंच पर आए. ये फिल्म फेस्टिवल 24 मई को खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-श्वेता तिवारी नहीं जीती लग्जरी लाइफ, बेटी ने गिफ्ट किया था पहला ब्रांडेड हैंडबैग, पलक ने किया खुलासा
Published at : 14 May 2025 09:47 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
BJP नेता विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी का आतंकियों से जोड़ा नाम तो भड़की कांग्रेस, बोली- 'ये घटिया नीच आदमी...'
'नचनिया, नशे में धुत रहती है सीमा हैदर, मैं पाकिस्तान छोड़कर आऊंगी', अब साध्वी आस्था भड़कीं
एमपी के मंत्री विजय शाह के घर पर पोती गई कालिख, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी विवादित टिप्पणी
'IPL 2025 में न डांस हो न डीजे...', सुनील गावस्कर ने क्यों दी BCCI को ये सलाह; जानिए
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ