हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाChampions Trophy 2025: अनफिट समझा क्या? सुपरफिट है मैं! रोहित शर्मा की धाकड़ पारी पर बीजेपी ने शमा मोहम्मद पर कुछ यूं कसा तंज
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने रविवार (10 मार्च) को न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने धाकड़ पारी खेली.
By : एबीपी लाइव | Edited By: शिव ठाकुर | Updated at : 10 Mar 2025 06:54 AM (IST)
रोहित शर्मा, शमा मोहम्मद
Source : Social Media
Champions Trophy 2025: चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की धाकड़ पारी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पर तंज कसा है. दरअसल, शमा मोहम्मद ने पिछले हफ्ते अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में रोहित शर्मा को मोटा कह दिया था. उन्होंने यह भी कहा था कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित को अपना वजन कम करने की जरूरत है. इस टिप्पणी पर खूब बवाल भी मचा था. यही कारण है कि अब जब रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी दमदार पारी ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाया तो बीजेपी ने शमा मोहम्मद पर निशाना साधा है.
बीजेपी ने बड़े ही मजेदार अंदाज में कांग्रेस नेता पर तीर चलाया है. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पुष्पा फिल्म का एक सीन पोस्ट किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन का फैमस डॉयलॉग 'पुष्पा नाम सुनके फ्लॉवर समझी क्या? फायर है मैं' सुनाई देता है. बस इसी पर बीजेपी ने अल्लू अर्जुन की जगह रोहित शर्मा का फोटो चिपकाया और कैप्शन में लिख दिया कि 'अनफिट समझा क्या? सुपरफिट है मैं!' बीजेपी के इस पोस्ट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
𝐑𝐨𝐡𝐢𝐭 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚’𝐬 𝐛𝐞𝐟𝐢𝐭𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐬𝐰𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬!#ChampionsTrophy2025 #RohitSharma pic.twitter.com/CzclJlb8VF
— BJP (@BJP4India) March 9, 2025बीजेपी ने इसके साथ ही एक और पोस्ट भी किया है. इसमें शमा मोहम्मद के उस बयान को दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में टिप्पणी की थी. इस पोस्ट में लिखा गया है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. इस कारण शमा मोहम्मद और कांग्रेस दोनों निराश है.
— BJP (@BJP4India) March 9, 2025रोहित शर्मा 'प्लेयर ऑफ दी मैच'
टीम इंडिया ने रविवार (10 मार्च) को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से पटखनी देकर टाइटल अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपनी लाजवाब कप्तानी से तो प्रभावित किया ही, साथ ही उन्होंने ऐसी दमदार पारी खेली, जिसने टीम इंडिया की जीत की नींव रखी. उन्होंने 83 गेंद पर ताबड़तोड़ 76 रन की पारी खेली. वह इस फाइनल मुकाबले के 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुने गए. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 49वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें...
Published at : 10 Mar 2025 06:54 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रंप को मारने की थी साजिश? व्हाइट हाउस के पास बंदूक लेकर जैसे ही पहुंचा शख्स सीक्रेट सर्विस ने गोलियों से कर दिया छलनी
दिल्ली में तेज हवा चलने से तापमान में बढ़ोतरी पर ब्रेक, IMD का अलर्ट, आज कैसा रहेगा मौसम?
माइग्रेन का दर्द ठीक करने में जब दवाई भी न आए काम तो खाएं दूध जलेबी
होली पर यूपी जाने के लिए कितनी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी? जान लें अपने काम की बात

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ