हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वChina Powerful Weapon: चीन ने बना लिया परमाणु बम का बाप! न रेडिएशन होगा, न लागू होंगे नियम, फटते ही मच जाएगी तबाही
चीन ने मैग्नीशियम हाइड्राइड पर बेस्ड नॉन-न्यूक्लियर हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया है. यह नई हथियार तकनीक बिना परमाणु प्रोसेस के शक्तिशाली विस्फोट कर सकती है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: सौरभ कुमार | Updated at : 22 Apr 2025 07:27 AM (IST)
चीन ने तैयार किया गैर-परमाणु हाइड्रोजन विस्फोटक
China Non-Nuclear Hydrogen Explosive: चीन ने हाल ही में एक ऐसा बम तैयार किया है, जो परमाणु या हाइड्रोजन बम से अलग है. इसमें किसी प्रकार की न्यूक्लियर प्रोसेस शामिल नहीं होती. यह बम मैग्नीशियम हाइड्राइड नामक केमिकल रिएक्शन पर बेस्ड है, जो हाइड्रोजन को कलेक्ट करने की अद्भुत क्षमता के लिए जाना जाता है. इस रसायन को जब ज्यादा तापमान पर गर्म किया जाता है तो यह हाइड्रोजन गैस छोड़ता है. यह गैस हवा में मिलते ही तेजी से जलती है और एक शक्तिशाली आग का गोला बनाती है, जिससे तापमान एक हजार डिग्री सेल्सियस से भी अधिक पहुंच सकता है.
यह बम पारंपरिक थर्मोन्यूक्लियर बम से बिल्कुल अलग है, क्योंकि यूरेनियम या प्लूटोनियम का इस्तेमाल इसमें नहीं होता है और ना ही कोई परमाणु fission or fusion की प्रक्रिया होती है. पारंपरिक परमाणु बम भारी एटम को तोड़कर एनर्जी पैदा करते हैं. हाइड्रोजन बम fission और fusion प्रोसेस से ज्यादा एनर्जी पैदा करते हैं. चीन का यह नया बम दोनों में से किसी भी प्रोसेस पर डिपेंड नहीं करता है और न ही यह किसी प्रकार की रेडिएशन संबंधी समस्या पैदा करता है. यह पूरी तरह से रूप से केमिकल प्रोसेस से काम करता है.
भविष्य में बदल देगी हथियारों की दुनिया
चीन की 705 रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से विकसित यह तकनीक भविष्य में हथियारों की पूरी दुनिया को बदल सकती है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह पूरी तरह से गैर-परमाणु है, लेकिन इसकी विस्फोटक शक्ति अत्यधिक प्रभावी है.
कम लागत में तैयार किया जा सकता हथियार
यह नया हाइड्रोजन बेस्ड वेपन कम लागत में तैयार किया जा सकता है. इसे बड़ी गोपनीयता से इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि इस पर परमाणु हथियारों की तरह अंतरराष्ट्रीय संधियां लागू नहीं होतीं. इसे ऐसे देश, जो परमाणु हथियार नहीं रखते वह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कारण से इसे एक खतरनाक हथियार माना जा रहा है.
युद्ध की नई परिभाषा तैयार कर रहे हथियार
सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह हथियार भविष्य के युद्ध की नीतियों को पूरी तरह बदल सकता है. इससे टारगेट बेस्ड हमला संभव होगा, जिसके प्रभाव परमाणु हथियार जैसे ही हो सकते हैं. इसमें कोई रेडिएशन भी पैदा नहीं होगा. यह आधुनिक समय के स्मार्ट वॉर के लिए सही हो सकता है. चीन की यह तकनीक दर्शाती है कि भविष्य में हथियार केवल परमाणु तकनीक तक सीमित नहीं रहेंगे. रसायन आधारित हथियार भी काफी कारगर साबित होंगे, जो बिना परमाणु सामग्री के शक्तिशाली विस्फोट कर सकते हैं. यह युद्ध की नई परिभाषा तैयार कर रहे हैं.
Published at : 22 Apr 2025 07:26 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
जेडी वांस ने क्यों छोड़ा नॉनवेज? इंडिया कनेक्शन तो नहीं, पत्नी भारत से अमेरिका ले जाएंगे ये खास चीज
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने दुबई में किया जमकर डांस! वीडियो में ऐसा क्या जिसने इंटरनेट पर लगाई आग
PMO में कम्युनिकेशन ऑफिसर को मिलती है इतनी मोटी सैलरी, जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
तरबूज के शरबत से खुद को रखें ठंडा, जानिए आसान सी रेसिपी और फायदे

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ