7 घंटे पहले 1

Coronavirus in India: हल्के कोविड लक्षणों को ठीक करने के 7 घरेलू उपाय, इम्यून सिस्टम को मिलेगी मजबूती

हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थCoronavirus in India: हल्के कोविड लक्षणों को ठीक करने के 7 घरेलू उपाय, इम्यून सिस्टम को मिलेगी मजबूती

Coronavirus in India: अगर हल्के कोविड-19 लक्षण नजर आ रहे हैं तो ये 7 आसान घरेलू उपाय अपना कर देखें, जो आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करने में मदद करेंगे.

By : एबीपी न्यूज़ | Edited By: Meenu Jha | Updated at : 23 May 2025 12:33 PM (IST)

Coronavirus in India: कोविड-19 ने पिछले कुछ वर्षों में हमारी जिंदगी को जिस तरह से प्रभावित किया है, वह किसी से छुपा नहीं है. हालांकि अब हमारे पास वैक्सीन और मेडिकल सुविधाएं पहले से बेहतर हैं, लेकिन अब भी हल्के लक्षण जैसे गला खराब होना, हल्का बुखार, शरीर में दर्द या थकान आम बात हो गई है. ऐसे में डरना नहीं है, बल्कि सजग रहने की जरूरत है. अगर लक्षण हल्के हैं, तो दवा की जगह घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं. ठीक वैसे ही जैसे हमारी दादी-नानी किया करती थीं. 

बता दें, घर में रखी चीजों से आप ना सिर्फ कोविड के शुरुआती लक्षणों को ठीक कर सकते हैं, बल्कि अपनी इम्यूनिटी को भी मजबूत बना सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 7 आसान और असरदार घरेलू उपाय, जो आपके शरीर को राहत देंगे और स्वास्थ्य को बेहतर बनाएंगे. 

ये भी पढ़े- प्रेग्नेंसी में कितना खतरनाक होता है कोरोना वायरस? इन चीजों का रखना होगा खयाल

हल्दी वाला दूध 

रात में सोने से पहले एक कप हल्दी वाला गर्म दूध पीना संक्रमण से लड़ने में बेहद मददगार होता है. हल्दी में मौजूद एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो गले की खराश और शरीर दर्द में आराम देता है. 

शहद और अदरक का मिश्रण

एक चम्मच शुद्ध शहद में आधा चम्मच अदरक का रस मिलाकर दिन में 2 बार लें. यह मिश्रण कफ और खांसी को कम करने में असरदार है और गले की सूजन में राहत देता है. 

भाप लेना 

दिन में दो बार भाप लेने से बंद नाक, गले की सूजन और सिर दर्द को कम करता है. भायह आपके साइनस और सांस की नली को साफ करता है. 

नींबू और गर्म पानी

सुबह खाली पेट नींबू और शहद मिला गर्म पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और इम्यून सिस्टम को मजबूती मिलती है. यह उपाय गले की खराश में भी राहत देता है. 

लहसुन का सेवन

लहसुन जो बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने की क्षमता रखता है. सुबह खाली पेट एक-दो कच्चे लहसुन की कली चबाना फायदेमंद होता है. 

तुलसी-काली मिर्च का काढ़ा

तुलसी, काली मिर्च से बना काढ़ा हल्के कोविड लक्षणों में बेहद राहत देता है. यह गले को साफ करता है, बुखार को कम करता है और इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. 

कोविड भले ही अब उतना गंभीर न रहा हो, लेकिन सतर्कता अभी भी जरूरी है. ऊपर बताए गए घरेलू उपाय न केवल लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं, बल्कि आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बेहतर बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: युवाओं में तेजी से फैल रही यह बीमारी, 'साइलेंट किलर' की तरह बनाती है शिकार

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Published at : 23 May 2025 12:33 PM (IST)

Sponsored Links by Taboola

यूपी सरकार बनवा रही 500 करोड़ रुपये का श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर, विरोध करने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे देवेंद्र नाथ गोस्वामी, CJI गवई से बोले- मैं वंशज हूं...

यूपी सरकार बनवा रही श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर, विरोध करने SC पहुंचे देवेंद्र नाथ गोस्वामी, CJI गवई से बोले- मैं वंशज हूं...

 भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन, जालंधर सेंट्रल से AAP विधायक रमन अरोड़ा पर विजिलेंस की रेड 

भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन, जालंधर सेंट्रल से AAP विधायक रमन अरोड़ा पर विजिलेंस की रेड 

 पाकिस्तान से तनाव के बीच मोहम्मद यूनुस ने घोंपा पीठ में छुरा, भारत संग रद्द कर दी ये बड़ी डील

पाकिस्तान से तनाव के बीच मोहम्मद यूनुस ने घोंपा पीठ में छुरा, भारत संग रद्द कर दी ये बड़ी डील

'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु...', संस्कृत श्लोक वाला केप पहन कान्स में छाईं ऐश्वर्या राय, एक्ट्रेस के दूसरे लुक की भी हो रही खूब तारीफ

संस्कृत श्लोक वाला केप पहन कान्स में छाईं ऐश्वर्या राय, एक्ट्रेस के दूसरे लुक पर भी फिदा हुए फैंस

North East बन रहा भारत का विकास इंजन , मोदी सरकार के निवेश से मिल रही नई उड़ानBollywood में है भेड़चाल! Nimrat Kaur के घर में क्यों नहीं है TV? Actress ने खुद किया बड़ा खुलासा 'बातचीत और आतंकवाद साथ नहीं' , पाकिस्तान पर विदेश मंत्रालय का सख्त संदेश जवान शहीद, Sinthan Top पर आतंकियों की घेराबंदी

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ