5 घंटे पहले 2

Currency Check : रुपया 25 पैसे बढ़कर 85.27 पर हुआ बंद, 85.03 पर सपोर्ट और 85.70 पर नजर आ रहा रेजिस्टेंस

Dollar Vs Rupee : कमजोर अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण भारतीय रुपये में तेजी आई है। एफआईआई के निवेश ने भी रुपये को सहारा दिया है

Dollar Vs Rupee : भारतीय रुपया आज बुधवार के 85.42 के मुकाबले 15 पैसे बढ़कर 85.27 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि दो दिन की गिरावट के बाद आज भारतीय रुपया मजबूत हुआ है। भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई है। अमेरिकी कारोबारी गतिविधि में मंदी के बीच ICE डॉलर इंडेक्स कमजोर हुआ। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में भी गिरावट आई है। 10 ईयर बॉन्ड की यील्ड 3 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.35 फीसदी हो गई है।

स्पॉट USDINR के शॉर्ट टर्म टेक्निकल इंडीकेटर 85.03 पर सपोर्ट और 85.70 पर रेजिस्टेंस दिखा रहे है। हाई फ्रीक्वेंसी डेटा भी रुपये में मजबूती के संकेत दे रहे हैं। हालांकि भू-राजनीतिक फैक्टर इसकी बढ़त को सीमित कर सकते हैं।

मिरे एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण भारतीय रुपये में तेजी आई है। एफआईआई के निवेश ने भी रुपये को सहारा दिया है। हालांकि, कमजोर घरेलू शेयर बाजारों ने तेज बढ़त को रोक दिया। अमेरिकी डेटा मिला-जुला रहा। अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई पूर्वानुमान से ऊपर रहा जबकि सर्विसेज पीएमआई पूर्वानुमान से कम रहा।

उम्मीद है कि रुपया पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करेगा क्योंकि टैरिफ की अनिश्चितताओं के बीच अमेरिकी डॉलर में कमजोरी बरकरार रहने की संभावना है। हालांकि,ग्लोबल बाजारों में जोखिम से बचने की भावना और एफआईआई निवेश से रुपये को निचले स्तरों से सहारा मिल सकता है। ट्रेडरों की नजर वीकली बेरोजगारी दावों, टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर और अमेरिका से मौजूदा घरेलू बिक्री के आंकड़ों पर रहेगी। USDINR स्पॉट प्राइस के 85 रुपये से 85.70 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ