हिंदी न्यूज़राज्यदिल्ली NCRDelhi Weather: दिल्ली वालों को फिर झुलसाएगी गर्मी! पारा पहुंचेगा 40 डिग्री के पार, क्या है IMD का अलर्ट?
Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्मी से आंशिक राहत मिलने के बाद एक बार फिर आसमान से आग बरसने के संकेत हैं. आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है.
By : एबीपी स्टेट डेस्क, पीटीआई- भाषा | Edited By: धीरेंद्र कुमार मिश्रा | Updated at : 20 Apr 2025 07:05 AM (IST)
दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान
Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर में 18 अप्रैल की रात को धूल भरी आंधी और कुछ इलाकों में बारिश होने से लोगों को शुक्रवार और शनिवार को तपाने वाली गर्मी से राहत मिली. अब मौसम विभाग ने एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. ऐसा इसलिए कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 24 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने रविवार को आंशिक रूप से बादल छाया रहेगा. हालांकि, 20 अप्रैल को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. दिन के समय अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 अप्रैल को तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है. अगले पांच दिनों में दौरान तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पास तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी और तेज हवा से बचने की सलाह दी है. पानी का सेवन पहले की तुलना में ज्यादा करें.
तापमान औसत से ज्यादा
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2.5 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में आर्द्रता का स्तर 60 से 43 प्रतिशत के बीच रहा.
इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ते पारे के स्तर से कुछ राहत दिलाई. नरेला, पीतमपुरा और मयूर विहार में वेधशालाओं ने 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.
प्रदूषण में से राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता शाम चार बजे 'मध्यम' श्रेणी में थी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 165 रहा. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.
Published at : 20 Apr 2025 06:57 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'30 घंटे के लिए रूस-यूक्रेन के बीच रुकी जंग', साथ ही 500 जंगी कैदी भी रिहा | बड़ी बातें
दिल्ली वालों को फिर झुलसाएगी गर्मी! पारा पहुंचेगा 40 डिग्री के पार, क्या है IMD का अलर्ट?
‘बिहार मुझे बुला रहा है’ चिराग के बयान से राज्य में छिड़ी नई बहस, LJPR नेताओं ने क्या कहा?
'नाभि को लेकर बहुत ऑब्सेशन है', एक्ट्रेस ने बताई साउथ इंडस्ट्री की हकीकत

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ