शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अगला हफ्ता काफी दिलचस्प रहने वाला है, क्योंकि कई बड़ी कंपनियां डिविडेंड देने की तैयारी में हैं। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), SBI Cards, ASM टेक्नोलॉजीज, पृथ्वी एक्सचेंज (Prithvi Exchange) और भाटिया कम्युनिकेशंस (Bhatia Communications) जैसी कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही हैं। इन कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे, जिसका मतलब यह है कि अगर कोई निवेशक इन कंपनियों से डिविडेंड पाना चाहता है, तो उसे रिकॉर्ड डेट से पहले इन शेयरों को खरीदकर होल्ड करना होगा।
किन कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे?
अगले हफ्ते बाजार में जिन कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं, उनमें पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), SBI Cards and Payment Services, ASM टेक्नोलॉजीज, पृथ्वी एक्सचेंज (Prithvi Exchange), भाटिया कम्युनिकेशंस (Bhatia Communications) और पंचशील ऑर्गेनिक्स (Panchsheel Organics) शामिल हैं। इन कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए अलग-अलग डिविडेंड घोषित किए हैं, और यह डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को निर्धारित रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदने होंगे।
कौन-सी कंपनी कितना डिविडेंड दे रही है?
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने अपने निवेशकों के लिए ₹3.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जबकि पंचशील ऑर्गेनिक्स ₹0.80 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। इन दोनों कंपनियों के शेयर 28 फरवरी 2025 को एक्स-डिविडेंड होंगे, और यही तारीख रिकॉर्ड डेट भी होगी, यानी जो निवेशक इस तारीख तक शेयर होल्ड करेंगे, वही डिविडेंड के हकदार होंगे।
इसके अलावा, ASM टेक्नोलॉजीज और पृथ्वी एक्सचेंज ने ₹1 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। इन दोनों कंपनियों के शेयर भी 28 फरवरी 2025 को एक्स-डिविडेंड होंगे।
SBI Cards and Payment Services ने अपने निवेशकों के लिए ₹2.50 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, लेकिन इसकी रिकॉर्ड डेट 25 फरवरी 2025 तय की गई है, जो बाकी कंपनियों से पहले होगी। इसी तरह, भाटिया कम्युनिकेशंस ने ₹0.01 प्रति शेयर का मामूली डिविडेंड देने की घोषणा की है, और इसका एक्स-डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट 28 फरवरी 2025 होगी।
IGI India भी कर सकता है डिविडेंड की घोषणा
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया (IGI India) भी निवेशकों के लिए अच्छी खबर ला सकता है। कंपनी का बोर्ड 22 फरवरी 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक करेगा, जिसमें वह इस वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड घोषित करने पर विचार कर सकता है। अगर कंपनी डिविडेंड घोषित करती है, तो इसका असर अगले हफ्ते इसके शेयरों की कीमत पर पड़ सकता है।
डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए निवेशकों को क्या करना चाहिए?
अगर कोई निवेशक इन कंपनियों के डिविडेंड का लाभ उठाना चाहता है, तो उसे रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदकर होल्ड करना होगा। एक्स-डिविडेंड डेट के बाद खरीदे गए शेयरों पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा। यानी, अगर आप PFC या पंचशील ऑर्गेनिक्स का डिविडेंड चाहते हैं, तो आपको 28 फरवरी 2025 से पहले इन कंपनियों के शेयर अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने होंगे।
SBI Cards के निवेशकों को 25 फरवरी से पहले शेयर खरीदकर रखने होंगे, जबकि बाकी कंपनियों के लिए 28 फरवरी से पहले निवेश करना जरूरी होगा।
First Published - February 21, 2025 | 5:49 PM IST
टिप्पणियाँ