Dividend Stocks: हुहतामाकी इंडिया ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ ₹2 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की थी
Dividend Stocks: पैकेजिंग सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी, हुहतामाकी इंडिया (Huhtamaki India) ने अपने फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। कंपनी ने इस डिविडेंड का ऐलान फरवरी 2025 में अपने तिमाही नतीजों के साथ किया था। अब कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए अगले सप्ताह रिकॉर्ड डेट तय की है। हुहतामाकी इंडिया ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ ₹2 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। यह डिविडेंड ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयर (100% डिविडेंड) पर दिया जाएगा।
कंपनी ने बताया कि वह डिविडेंड के लिए कंपनी की आगामी 75वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों से मंजूली लेगी। AGM की तारीख 8 मई 2025 (गुरुवार) तय की गई है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को तय की गई है। यानी, जो निवेशक इस तारीख तक कंपनी के शेयर अपने डीमैट खाते में रखेंगे, वे डिविडेंड के पात्र होंगे। कंपनी ने अपने बयान में कहा, "₹2 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान हेतु रिकॉर्ड डेट 24 अप्रैल 2025 तय की गई है।"
हुहतामाकी इंडिया ने पहले भी कई मौकों पर अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान किया है। साल 2024 में इस स्मॉलकैप कंपनी ने 5 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं 2023 में, 2 रुपये का डिविडेंड घोषित किया गया। जबकि साल 2018 से 2021 के दौरान इसने हर साल अपने शेयरधारकों को 3 रुपये का डिविडेंड दिया है।
गुरुवार 17 अप्रैल को, हुहतामाकी इंडिया के शेयर 0.067 फीसदी की गिरावट के साथ 195.04 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 29.14 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव 40 फीसदी तक टूट चुका है। इस शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 451.85 रुपये है। वहीं इसका 52-हफ्तों का निचला स्तर 170.56 रुपये है।
कंपनी का अगला कदम
हुहतामाकी इंडिया अगले हफ्ते 22 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे भी घोषित करेगी। कंपनी के बोर्ड की इस दिन एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर विचार किया जाएगा।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
टिप्पणियाँ