4 घंटे पहले 1

DLF Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 39% बढ़ा, शेयरहोल्डर्स का देगी ₹6 का डिविडेंड

DLF March Quarter Results: रियल एस्टेट कंपनी DLF Ltd का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 1,282.20 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 920.71 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 3,127.58 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के रेवेन्यू 2134.84 करोड़ रुपये से 46.5 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च 2295.10 करोड़ रुपये के रहे। मार्च 2024 तिमाही में यह आंकड़ा 1,5l5.11 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में DLF का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 7993.66 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 6,427 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 4367.62 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 2727.09 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी बिक्री बुकिंग 21,223 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यह वित्त वर्ष 2023-24 के 14,778 करोड़ रुपये के मुकाबले 44 प्रतिशत ज्यादा है।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट नहीं हुई घोषित

DLF के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है। DLF का शेयर 19 मई को BSE पर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 737.40 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का मार्केट कैप 1.82 लाख करोड़ रुपये है। शेयर केवल एक सप्ताह में 8 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 928.70 रुपये 26 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 601.20 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ