Eicher Motors Q4 results: चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों से उत्साहित होकर कंपनी ने अपने निवेशकों को 70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान भी किया
Eicher Motors Q4 results: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने आज यानी कि बुधवार 14 मई को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी। इस दिग्गज ऑटो कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 1,362 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। जबकि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,070 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के शुद्ध मुनाफे में लगभग 27 प्रतिशत से अधिक का इजाफा देखने को मिला है। इस बीच, कंपनी का ऑपरेशंस से रेवन्यू सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 5,150 करोड़ रुपये हो गया।
उल्लेखनीय रूप से, कंपनी ने मनीकंट्रोल द्वारा सर्वेक्षण किए गए ब्रोकरेज द्वारा औसतन 20.6 प्रतिशत की वृद्धि के अनुमान की तुलना में शुद्ध मुनाफे में उससे अधिक उछाल दर्ज किया है। ऑपरेशंस से इसका रेवन्यू मनीकंट्रोल पोल के 5,072 करोड़ रुपये के अनुमान से भी अधिक नजर आया है।
कंपनी निवेशकों को देगी 70 रुपये का डिविडेंड
चौथी तिमाही के नतीजों के साथ, कंपनी ने 70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंट की भी घोषणा की। भुगतान प्राप्त करने के लिए निर्धारित शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि की घोषणा किया जाना अभी बाकी है।
इस बीच कंपनी का कुल खर्च भी बढ़ गया। कंपनी का सालाना आधार पर कुल खर्च करीब 27 प्रतिशत बढ़कर 4,200 करोड़ रुपये हो गया। वहीं वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान इसने EBITDA में भी वृद्धि दर्ज की। कंपनी का चौथी तिमाही में EBITDA 11.4 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 1,258 करोड़ रुपये रहा।
इस तिमाही में सबसे ज्यादा बिकीं रॉयल एनफील्ड
बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने इस बार की चौथी तिमाही में 2,80,801 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है। इतनी गाड़ियों की बिक्री के साथ कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री भी दर्ज की। कंपनी की ये बिक्री वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही से 23 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्शाती है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
टिप्पणियाँ