हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वF-16 Fighter Jet: यूक्रेन को अमेरिकी F-16 फाइटर जेट ने दिया धोखा! हो गया बड़ा हादसा, बाल-बाल बचा पायलट
यूक्रेन की वायुसेना ने तकनीकी खराबी के कारण एक F-16 लड़ाकू विमान खो दिया. पायलट ने विमान को दूर ले जाकर सुरक्षित खुद को बाहर निकाला.
By : एबीपी लाइव | Edited By: सौरभ कुमार | Updated at : 17 May 2025 02:56 PM (IST)
यूक्रेन की वायुसेना ने तकनीकी खराबी के कारण एक F-16 लड़ाकू विमान खो दिया
F-16 Fighter Jet Plane: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान शुक्रवार (16 मई) की सुबह एक महत्वपूर्ण सैन्य घटना घटी, जब यूक्रेन की वायुसेना ने एक अमेरिकी-निर्मित F-16 लड़ाकू विमान को खो दिया. यह घटना तब हुई जब विमान एक सैन्य मिशन पर था और उसमें तकनीकी खराबी आ गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि पायलट ने समय रहते विमान से खुद को बाहर निकाल लिया और वह पूरी तरह सुरक्षित है.
यूक्रेनी वायुसेना ने टेलीग्राम पर साझा एक आधिकारिक बयान में कहा कि विमान में असामान्य स्थिति उत्पन्न होने पर पायलट ने उसे आबादी वाले क्षेत्र से दूर मोड़ दिया और सुरक्षित बाहर निकल गया. बचाव दल ने तुरंत पायलट को खोज निकाला और वह अब ठीक महसूस कर रहा है. वायुसेना ने यह भी स्पष्ट किया कि यह दुर्घटना किसी रूसी हमले का परिणाम नहीं थी. घटना की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष आयोग गठित किया गया है जो सभी परिस्थितियों की समीक्षा करेगा.
रूस के हवाई हमले को रोकने के मिशन पर F-16 विमान
‘द कीव इंडिपेंडेंट’ के अनुसार, यह F-16 विमान रूस के हवाई हमले को रोकने के मिशन पर था. मिशन के दौरान पायलट ने तीन रूसी हवाई लक्ष्यों को मार गिराया और एक चौथे लक्ष्य को विमान की तोप से निशाना बना रहा था, लेकिन मिशन के दौरान विमान में आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हुई और 3:30 बजे (स्थानीय समय) संपर्क टूट गया, जिसके बाद पायलट को आपातकालीन रूप से बाहर निकलना पड़ा.
विमान के मलबे का पता लगा रही सेना
वायुसेना ने अब तक विमान के मलबे या उसकी लोकेशन की जानकारी साझा नहीं की है. इससे पहले भी यूक्रेनी वायुसेना को दो बार F-16 विमानों की दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा है. अगस्त 2023 में पहली बार एक दुर्घटना में पायलट ओलेक्सी मेस की मृत्यु हुई थी और अप्रैल 2024 में पायलट पावलो इवानोव की भी मौत हो गई थी.
अमेरिका का F-16 फाइटर जेट
F-16 विमान अमेरिका का अत्याधुनिक फाइटर जेट है, जिसे यूक्रेन को 2024 में नीदरलैंड और डेनमार्क से मिला था. इसका उपयोग मुख्य रूप से रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों को रोकने के लिए किया जा रहा है, लेकिन बार-बार हो रही तकनीकी दुर्घटनाओं ने यूक्रेनी वायुसेना की क्षमताओं और संसाधनों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव
यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध के बीच यह दुर्घटना एक गंभीर चेतावनी की तरह है कि तकनीकी दक्षता और पायलट सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभी और सुधार की आवश्यकता है. हालांकि, पायलट की बहादुरी और संकट प्रबंधन की सराहना की जा रही है क्योंकि उसने एक बड़े जान-माल के नुकसान को टाल दिया.
F-16 विमानों के संचालन पर ध्यान
यूक्रेन अब अपनी सैन्य रणनीति की समीक्षा कर रहा है और F-16 विमानों के संचालन को और अधिक सुरक्षित और प्रभावी बनाने की दिशा में कदम उठा रहा है. यह घटना इस बात का प्रमाण है कि युद्ध केवल रणभूमि पर नहीं लड़ा जाता, बल्कि तकनीकी मोर्चे पर भी मजबूत तैयारी आवश्यक है.
Published at : 17 May 2025 02:55 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होना में जमीन आसमान का अंतर', नाम लिए बिना शशि थरूर पर भड़के जयराम रमेश
'मुझे रात 2.30 बजे कॉल आया...', शहबाज शरीफ ने खुद बताया ऑपरेशन सिंदूर में कहां-कहां हुआ नुकसान
सोफिया कुरैशी पर बयान देकर अपनी किरकिरी कराने के बाद से कहां हैं मंत्री विजय शाह? अभी तक नहीं हुए गिरफ्तार
'मैं इस विवाद में नहीं पड़ना चाहता', शशि थरूर को डेलीगेशन में शामिल करने पर क्या बोले कपिल सिब्बल?
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ