2 घंटे पहले 1

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 96.01 प्वाइंट्स यानी 0.13% फिसलकर 72989.93 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.17% यानी 36.65 प्वाइंट्स टूटकर 22082.65 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: स्टॉक मार्केट में आज मिला-जुला रुझान दिखा। चूंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो टैरिफ लगाया है, वह आज से प्रभावी हो गया है तो इसका झटका भी दिखा लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी ने मार्केट को अधिक नीचे गिरने नहीं दिया। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई से करीब 15 फीसदी टूट चुके हैं। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 96.01 प्वाइंट्स यानी 0.13% फिसलकर 72989.93 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.17% यानी 36.65 प्वाइंट्स टूटकर 22082.65 पर बंद हुआ है।

आज लगातार 10वें कारोबारी दिन ये लाल रहे। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

Varun Beverages । मौजूदा भाव: ₹477.10 (+4.41%)

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने "हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी तो वरुण बेवरेजेज के शेयर इंट्रा-डे में 5.06% उछलकर ₹480.05 पर पहुंच गए। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस ₹802 से घटाकर ₹770 कर दिया है।

Suzlon Energy। मौजूदा भाव: ₹50.07 (+0.72%)

जिंदल ग्रीन विंड 1 प्राइवेट लिमिटेड से 204.75 मेगावाट का तीसरा ऑर्डर मिला तो सुजलॉन एनर्जी के शेयर इंट्रा-डे में 3.56% उछलकर ₹51.48 तक पहुंच गए।

BEL । मौजूदा भाव: ₹264.65 (+2.82%)

भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच डिफेंस सहयोग बढ़ने से डिफेंस स्टॉक्स का जोश बढ़ गया। इसके चलते भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर इंट्रा-डे में 3.52% उछलकर ₹266.45 पर पहुंच गए।

BlueStar । मौजूदा भाव: ₹2125.95 (+4.70%)

गर्मियों की बढ़ती मांग पर ब्लूस्टार ने मार्च तिमाही में रेवेन्यू में 35 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद जताई तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 9.18% उछलकर ₹2217.00 पर पहुंच गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में 20 लाख एयर कंडीशनर बेचने का लक्ष्य रखा है।

HBL Engineering । मौजूदा भाव: ₹438.70 (+3.33%)

रेलवे के भोपाल डिवीजन से कवच ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम के लिए ₹148.44 करोड़ का लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस (LoA) मिला तो एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर इंट्रा-डे में 4.68% उछलकर ₹444.40 पर पहुंच गए। यह प्रोजेक्ट बीनाइटारसी-जुझारपुर सेक्शन का है और इस पर 540 दिनों के भीतर काम पूरा करना है।

इन शेयरों पर दिखा दबाव

Gensol Engineering । मौजूदा भाव: ₹413.95 (-19.99%)

केयर रेटिंग्स ने रेटिंग में कटौती तो जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयर इंट्रा-डे में 20% टूटकर ₹413.95 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। केयर रेटिंग्स ने टर्म लोन की देनदारी चुकाने में देरी पर इसकी लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म क्रेडिट फैसिलिटीज की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है।

Bajaj Auto । मौजूदा भाव: ₹7336.85 (-4.85%)

फरवरी महीने के सुस्त सेल्स डेटा पर बजाज ऑटो के शेयर इंट्रा-डे में 5.07% टूटकर ₹7320.00 पर आ गए। फरवरी में इसकी टोटल सेल्स सालाना आधार पर महज 2 फीसदी बढ़कर 3,52,071 यूनिट्स पर पहुंच गई। दोपहिया गाड़ियों की बिक्री इस दौरान 1.60 फीसदी ही बढ़कर 2,99,418 यूनिट्स पर पहुंचा और यह आंकड़ा भी पॉजिटिव इसलिए है क्योंकि निर्यात 23 फीसदी बढ़कर 1,53,280 यूनिट्स पर पहुंचा। घरेलू सेल्स तो 14 फीसदी गिरकर 1,46,138 यूनिट्स पर आ गया। कॉमर्शियल वेईकल सेगमेंट की बिक्री महज 1 फीसदी बढ़कर 52,653 यूनिट्स पर पहुंच गई।

Bajaj Finserv । मौजूदा भाव: ₹1788.60 (-2.70%)

बीमा नियामक इरडा ने एजेंट्स के कमीशन में कटौती का फायदा पॉलिसीहोल्डर्स को देने को कहा तो बजाज फिनसर्व के शेयर इंट्रा-डे में 2.87% टूटकर ₹1785.40 पर आ गए। आज सेंसेक्स का टॉप लूजर है।

HCLTech । मौजूदा भाव: ₹1535.20 (-2.40%)

Infosys । मौजूदा भाव: ₹1689.70 (-1.08%)

कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी और चीन पर अतिरिक्त 10 फीसदी का अमेरिकी टैरिफ आज से प्रभावी होने के चलते एचसीएलटेक और इंफोसिस के शेयर धड़ाम हो गए। इनके शेयरों पर दबाव इसलिए पड़ा क्योंकि इनके रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है। इंट्रा-डे में एचसीएलटेक के शेयर 3.13% टूटकर ₹1523.65 और इंफोसिस के शेयर 2.23% टूटकर ₹1670.00 पर आ गए।

(सभी स्टॉक्स के भाव भाव बीएसई से)

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ