3 घंटे पहले 2

Gensol Engineering के शेयर में लगातार 13वें दिन लोअर सर्किट, 52 वीक के हाई से 92% टूटा

पिछले एक सप्ताह में जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर 22 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 35 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

Gensol Engineering Stock Price: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 28 अप्रैल को भी गिरावट देखने को मिली। शेयर लगातार 13वें दिन 5 प्रतिशत टूटा और 86.50 रुपये पर लोअर सर्किट लगा। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया निचला स्तर भी है। सेबी की जांच के नतीजे सामने आने के बाद से जेनसोल इंजीनियरिंग पर संकट छाया हुआ है, जिसके चलते शेयर में लगातार बिकवाली हो रही है।

पिछले एक सप्ताह में जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर 22 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 35 प्रतिशत नीचे आ चुका है। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 300 करोड़ रुपये के लेवल पर है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 35.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर बीएसई पर अपने 52 वीक के हाई 1,125.75 रुपये से 92.31 प्रतिशत लुढ़क चुका है।

जेनसोल इंजीनियरिंग ने 28 अप्रैल को शेयर बाजारों को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने कंपनी के गुरुग्राम और अ​हमदाबाद के परिसरों में सर्च और सीजर ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कुछ डॉक्युमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड सीज किए गए। साथ ही इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 132(3) के साथ पढ़ा जाने वाला, FEMA 1999 के सेक्शन 37 के तहत आदेश एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक को जारी किया गया है।

24 अप्रैल को खबर आई थी कि ED ने दिल्ली के होटल से जेनसोल इंजीनियरिंग के को-प्रमोटर पुनीत सिंह जग्गी को हिरासत में लिया है। साथ ही यह भी कहा गया था कि ED ने जेनसोल इंजीनियरिंग के दिल्ली, गुरुग्राम और अहमदाबाद परिसरों में छापेमारी की है। यह एक्शन FEMA यानि फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के प्रावधानों के तहत लिया गया।

जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर भाई अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी इलेक्ट्रिक कैब सर्विसेज कंपनी ब्लूस्मार्ट के भी को-फाउंडर हैं।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ