Gensol Engineering में फंसने वाले निवेशक क्या करें?
Share this via
मार्केट्स
Gensol Engineering Fraud | शेयर मार्केट की चकाचौंध में भोले भाले रिटेल इनवेस्टर्स बड़ी उम्मीद से किसी शेयर को चुनते हैं। लेकिन बाजार की चाल को समझते हुए कई बार वो प्रमोटर्स की चाल समझ पाने में नाकाम हो जाते हैं। और अपनी पूरी कमाई गंवा देते हैं। ऐसा ही कुछ जेनसॉल इंजीनियरिंग ( Gensol Engineering Share Price ) के लाखों शेयरहोल्डर्स के साथ हुआ है। इस कंपनी के शेयरों में करीब एक लाख से ज्यादा छोटे निवेशक फंस चुके हैं। इस शेयर में रिकवरी का फिलहाल कोई चांस नजर नहीं आ रहा है। कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 90 पर्सेंट तक टूट चुके हैं। जबकि सिर्फ छह महीने में ये शेयर 85% से ज्यादा गिरा है।
सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।
टिप्पणियाँ