हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वGermany Knife Stabbing: जर्मनी में रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला, एक महिला ने 17 लोगों को गोदा; आरोपी गिरफ्तार
जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल स्टेशन पर 39 वर्षीय महिला ने चाकू से हमला कर 17 लोगों को घायल कर दिया, जिनमें से चार की हालत गंभीर है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: सौरभ कुमार | Updated at : 24 May 2025 09:03 AM (IST)
जर्मनी के स्टेशन पर चाकूबाजी
Germany Knife Attack: जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर 39 वर्षीय महिला ने शुक्रवार (23 मई, 2025) शाम करीब छह बजे कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना के बाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस हमले में 17 लोग घायल हो गए, जबकि 4 की हालत गंभीर है, 6 गंभीर रूप से घायल, 7 को हल्की चोटें आई हैं. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस प्रवक्ता फ्लोरियन एबेनसेथ ने बताया कि घटना के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं है. फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं. बता दें कि घटना के वक्त महिला अकेली थी. जांच के दौरान पाया गया कि महिला के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. वहीं घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके अलावा वीडियो फुटेज के माध्यम से पूरी घटना का विश्लेषण किया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने बताया कि यह हमला पूर्व नियोजित नहीं, बल्कि अचानक और व्यक्तिगत प्रतीत हो रहा है.
पब्लिक प्लेस पर सुरक्षा को लेकर चिंता
AP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घटना के समय प्लेटफॉर्म पर ICE हाई-स्पीड ट्रेन खड़ी थी. इसके बाद चार ट्रैक बंद कर दिए गए. कई लंबी दूरी की ट्रेनों को देर से शुरू किया गया या रूट डायवर्ट कर दिया गया. बता दें कि हैम्बर्ग में पहले से ही हथियारों को स्टेशन पर ले जाने पर बैन लगा हुआ था. इसके बावजूद चाकूबाजी की घटना ने सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिए हैं.
रेल अधिकारी ने क्या बताया?
मामले पर रेलवे ऑपरेटर डॉयचे बान ने कहा कि यह घटना हमारी टीम और यात्रियों के लिए गहरा सदमा है. इसके अलावा जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं. हैम्बर्ग के मेयर पीटर त्सेंचर ने कहा कि यह हमारी सुरक्षा प्रणाली के लिए एक चेतावनी है. इस पर हमें ध्यान देने की जरूरत है.
Published at : 24 May 2025 09:03 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
यूरोपीय यूनियन से आयात पर 50%, iPhone समेत सभी विदेशी स्मार्टफोन पर 25% टैरिफ... ट्रंप की धमकी ने फिर बढ़ाई टेंशन
'अगर ठीक से काम नहीं कर सकता तो...', बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ से इस्तीफा क्यों देना चाहते हैं मोहम्मद यूनुस?
दिल्ली में झमाझम बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी, जरूरत होने पर ही निकलें घर से
पुणे हाईवे रिव्यू: ये इस हफ्ते रिलीज हुई सबसे बढ़िया फिल्म है, अमित साध और जिम सर्भ की शानदार परफॉर्मेंस
टिप्पणियाँ