गिफ्ट निफ्टी में करीब 500 प्वाइंट का उछाल आया। एशियाई बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है।
भारत-पाक, रूस -यूक्रेन तनाव से लेकर टैरिफ वॉर तक सभी चिंताएं दूर होने की उम्मीद से बाजार जोश में नजर आ रहा है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 500 प्वाइंट का उछाल आया। एशियाई बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। डाओ फ्यूचर्स में 400 प्वाइंट का उछाल आया। नैस्डैक फ्यूचर्स भी करीब दो परसेंट ऊपर कामकाज करता दिखा। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए । बाजार की US-चीन डील का इंतजार है।
चीन में बनेगी बात?
चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड टैरिफ को लेकर बातचीत बनती नजर आ रही है। स्विट्जरलैंड के जेनेवा में हुई बातचीत के बाद अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा की ये बातचीत अच्छी रही और आज डील की जानकारी साझा करेंगे।
अमेरिका के ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जैमीसन ली ग्रीर ने कहा कि दोनों देश समझौते तक पहुंच गए हैं। अभी तक जानकारी नहीं साझा की गई है। वहीं, चीन ने कहा है कि अमेरिका के साथ बातचीत अच्छी रही। कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहमित बनी है।
इस बीच चीन ने कहा कि अमेरिका के साथ अच्छी बातचीत हुई है। कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी है। डील पर जल्द ही बयान जारी किया जाएगा।
कमोडिटी बाजार का हाल
ब्रेंट का भाव 64 डॉलर के पार निकला है। सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी है। सोने का भाव 3300 डॉलर के नीचे फिसला है।सोना 1 हफ्ते के निचले स्तरों पर पहुंचा है। सेफ हेवन मांग घटने से सोने में गिरावट देखने को मिली। रिकॉर्ड हाई से सोने का भाव 7-8% गिरा है।
खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध?
रूस का यूक्रेन से सीधी बातचीत का प्रस्ताव है। 15 मई को इस्तांबुल में बातचीत का प्रस्ताव दिया है। यूक्रेन ने कहा कि रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार है। यूक्रेन ने कहा कि बातचीत से पहले 30 दिनों का युद्धविराम जरूरी है।
ट्रंप का मिडल ईस्ट दौरा
आधिकारिक दौरे पर सऊदी अरब, कतर और यूएई जाएंगे। इजराइल-गाजा युद्ध, क्रूड, व्यापार, निवेश पर चर्चा होगी। एल्यूमिनियम और स्टील पर 10% टैरिफ हटाने की चर्चा संभव है। 13 मई को रियाद में सऊदी-अमेरिका निवेश फोरम की बैठक होगी। ABC रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन कतर के शाही परिवार से लग्जरी बोइंग 747-8 स्वीकार कर सकते हैं।
इस हफ्ते क्या है खास
इस हफ्ते Walmart, Alibaba और JD.Com के नतीजे आएंगे। मंगलवार को अमेरिका की महंगाई के आंकड़े जारी होंगे। गुरुवार को US रिटेल सेल्स, PPI और बेरोजगारी के आंकड़े आएंगे। शुक्रवार को मई के लिए प्रलिमिनरी कंज्यूमर सेंटिमेंट डेटा आएंगे ।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 463.50अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 37,519.80 के आसपास दिख रहा है। ताइवान का बाजार 1.06 फीसदी चढ़कर 21,136.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 23,092.14 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 3,360.34 के स्तर पर दिख रहा है।
टिप्पणियाँ