हिंदी न्यूज़बिजनेसGold-Silver Price: सस्ता हुआ सोना, जानिए आज आपके शहर में क्या है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत?
Gold-Silver Price: वैसे तो त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमत अधिक हो जाती है, लेकिन आज 8 मार्च 2025 को भारत में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी की कीमत कल के मुताबिक बढ़ी है.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: Amandip kumar singh | Updated at : 08 Mar 2025 12:13 PM (IST)
सोने-चांदी का भाव
Source : Freepik
Gold-Silver Price: आमतौर पर देखा गया है कि त्योहारों के समय सोने-चांदी के भाव में तेजी आती है, लेकिन होली के कुछ दिनों पहले से ही सोने की कीमत में लगातार गिरावट आई है. आज 8 मार्च 2025 को भारत में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 87,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत अन्य मेट्रो सिटीज जैसे कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 87,150 रुपये प्रति 10 ग्राम, 87,150 रुपये 10 ग्राम और 87,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
अन्य शहरों में आज सोने की कीमत
लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 80,510 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 87,660 रुपये प्रति 10ग्राम है.जयपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 80,510 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 87,660 रुपये है. पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट सोने की कीमत 87,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं पुणे में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 80,500 रुपये और 87,690 रुपये है.
जानें चांदी का क्या है हाल
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट आज तेजी के साथ खुला है. आज 8 मार्च 2025 को चांदी का रेट 99,200 प्रति किलोग्राम रहा. कल की तुलना में चांदी का रेट चढ़ा है.
बिजनेस स्टैंडर्ड, के मुताबिक, दिल्ली में चांदी की कीमत प्रति 10 ग्राम 992 रुपये है. चेन्नई में चांदी की कीमत 1,079 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कोलकाता की बात करें तो 989 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं पटना में 989 रुपये प्रति 10 ग्राम,लखनऊ में 989 रुपये प्रति 10 ग्राम और जयपुर में 989 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
ऐसे तय होती है सोने की कीमत
सोना के रेट में कई कारणों से उतार चढ़ाव आता है. सोना केवल निवेश का जरिया नहीं है, बल्कि हमारे परंपराओं और त्योहारों का भी मुख्य हिस्सा है इसलिए ऐसा देखा गया है कि त्योहारों और शादियों के समय सोने की मांग में तेजी आ जाती है. साथ ही साथ वर्ल्ड मार्केट में सोने की कीमत, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार चढ़ाव भी सोने की कीमत को प्रभावित करते हैं.
ये भी पढ़ें:
इतने कीमत पर मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल , जानिए क्या है आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की सरकारी कीमत?
Published at : 08 Mar 2025 12:13 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता', सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान
दिल्ली कैबिनेट बैठक में महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन की तारीख तय, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
शाहरुख खान की वजह से बॉलीवुड में आया ये बदलाव, रुपाली गांगुली ने सुपरस्टार को दिया क्रेडिट
कब लॉन्च होगा GTA 6? कंपनी ने कर दिया खुलासा, इतनी हो सकती है कीमत, जानिए हर डिटेल

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ