4 घंटे पहले 2

Goldman Sachs जैसे बड़े विदेशी फंडों को मार्च तिमाही में 10-20 फीसदी तक का नुकसान

भारत में निवेश करने वाले विदेशी फंडों को मार्च तिमाही में 10 से 22 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है। इनमें गोल्डमैन सैक्स, कैमस इनवेस्टमेंट्स पीटीई, नालंदा, कैपिटल ग्रुप जैसे बड़े इनवेस्टर्स शामिल हैं। खास बात यह है कि इस दौरान सेंसेक्स में सिर्फ 3 फीसदी की गिरावट आई। यह जानकारी प्राइमइनफोबेस डॉटकॉम के डेटा से मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी कई वजहें हैं। एक बड़ी वजह यह है कि विदेशी फंडों का ज्यादा इनवेस्टमेंट उन स्टॉक्स में था, जिनमें बड़ी गिरावट देखने को मिली।

गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर फंड को 5 फीसदी का लॉस

भारत में निवेश करने वाले विदेशी फंडों में गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर शामिल है। मार्च के अंत में इसका इंडिया में 2.33 लाख करोड़ रुपये का निवेश था। इस फंड के पोर्टफोलियो की वैल्यू में मार्च तिमाही में करीब 4.6 फीसदी तक गिरावट आई है। गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने इंडिया में करीब 70 कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है। इनमें HDFC Bank, Reliance Industries, ICICI Bank, Bajaj Finance, Bharti Airtel, L&T जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

Norges Bank को 5 फीसदी से ज्यादा नुकसान

नार्वे के Norges Bank ने इंडिया की कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है। इसका इंडिया में 1.41 लाख करोड़ रुपये का निवेश है। इस फंड के पोर्टफोलियो की वैल्यू 5.35 फीसदी घटी है। इस फंड ने HDFC Bank, ICICI Bank, Bharti Airtel, Axis Bank, Infosys और Kotak Mahindra Bank जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है। सबसे बड़े 20 फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स में सबसे ज्यादा लॉस कोटक फंड्स को उठाना पड़ा है। इसका इंडिया में 11,738 करोड़ रुपये का निवेश है। इस फंड के पोर्टफोलियो की वैल्यू में करीब 22 फीसदी गिरावट आई है।

गोल्डमैन सैक्स को भी उठाना पड़ा लॉस

दुनिया की बड़ी फाइनेंशियल कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने बताया है कि उसने इंडिया की 65 कंपनियों में निवेश किया है। इनमें ITC, Adani Power, Adani Ports & Special Economic Zone, Adani Enterprises, Adani Green Energy, Adani Energy Solutions और GMR Airports जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इस फंड के पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 11 फीसदी घटी है।

Vanguard के निवेश की वैल्यू बढ़ी

कुछ विदेशी फंडों के इंडिया में निवेश की वैल्यू बढ़ी है। इनमें पहला नाम Vanguard है। इसने इंडिया में कुल 58,741 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मार्च तिमाही में इस फंड के पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 33 फीसदी बढ़ी है। इस अमेरिकी फंड ने HDFC Bank, ICICI Bank, Infosys, Axis Bank, Mahindra & Mahindra, Eternal, Cipla और Max Healthcare Institute जैसी बड़ी कंपनियों में निवेश किया है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ