1 हफ्ते में इसमें 3.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं 1 महीने में शेयर 2.51 फीसदी लुढ़का है।
Grasim Industries Share News: ग्रासिम (Grasim Industries) के शेयरों में दबाव का सिलसिला जारी है। 6 महीने में शेयर 13 फीसदी टूटा है। हालांकि आज गिरते बाजार में इसमें हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। जनवरी 2025 से इस साल अब तक यह शेयर 4.01 फीसदी की गिरावट दिखा चुका है। ऐसे में अगर आपको भी इस स्टॉक में लॉस हो रहा है तो अब आपको इसमें क्या निवेश रणनीति बनानी चाहिए? इस पर बात करते हुए Trader & Market Expert अमित सेठ ने कहा कि ग्रासिम का शेयर अंडरपरफॉर्म कर रहा है। स्टॉक में मजबूती नजर नहीं आ रही है। लगभग 20-25 दिनों पहले इस स्टॉक में हमने पुलबैक देखा था। लेकिन इसने अपने 200 DMA को नीचे की तरफ तोड़ा है।
अमित सेठ ने कहा कि मौजूदा निवेशक स्टॉक में अपनी पोजिशन होल्ड करें। इस स्टॉक में "उछाल पर बिकवाली" की राय होगी। क्योंकि वीकली चार्ट पर 2280-2300 रुपये के आसपास सपोर्ट बन रहा है। जब तक इस शेयर में 2280 रुपये का स्तर होल्ड करता है तब तक इस शेयर में बने रहने की सलाह होगी।
शेयर की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 3.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं 1 महीने में शेयर 2.51 फीसदी लुढ़का है। 3 महीने में यह शेयर 8.58 फीसदी टटा है। जनवरी 2025 से इस साल अब तक यह शेयर 4.01 फीसदी की गिरावट दिखा चुका है। हालांकि 1 साल में इसमें 7.14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
शेयर आज 2,347.15 रुपये पर खुला। जबकि 27 फरवरी 2025 को यह 2,339.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.56 बजे के आसपास शेयर एनएसई पर 2.30 रुपये यानी 0.10 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2342 रुपये पर कामकाज कर रहा है। स्टॉक का डे हाई 2,361.75 रुपये पर है जबकि डे लो 2,331.20 रुपये पर है। वहीं स्टॉक का 52 वीक हाई 2,877.75 रुपये पर है। 340,173 ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ कंपनी का मार्केट कैप 156,829 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ