हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडGround Zero First Review: कैसी है इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो', जानें बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने क्यों बताया 'मस्ट वॉच'
Ground Zero First Review: इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का सबसे पहला रिव्यू आ चुका है. सीनियर बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने फिल्म की तारीफ की है. यहां जानें फिल्म को लेकर उन्होंने क्या कहा?
By : IANS एजेंसी | Updated at : 20 Apr 2025 06:55 PM (IST)
Ground Zero First Review: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्टर इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ देखी. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने आतंकवाद पर चोट करती फिल्म की तारीफ की.
नई दिल्ली के हाई-प्रोफाइल राजनयिक क्षेत्र चाणक्यपुरी में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. रविशंकर प्रसाद प्रीमियर में शामिल हुए और बीएसएफ जवानों, इमरान हाशमी और ‘ग्राउंड जीरो’ टीम के साथ फिल्म देखी.
क्या कहा रविशंकर प्रसाद ने
एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर रविशंकर प्रसाद ने लिखा, " मैंने देशभक्ति से भरी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' देखी, जो बीएसएफ के बहादुर अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे जी के साहस और शौर्य की प्रेरणादायक कहानी है. यह फिल्म कश्मीर में एक खूंखार आतंकी और 2001 में संसद व अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी गाजी बाबा को मार गिराने के लिए उनके अदम्य साहस की कहानी है."
उन्होंने आगे लिखा, "यह जानना और भी प्रेरणादायक है कि उनके शरीर में अभी भी गोलियां हैं, जो उनके शौर्य का प्रतीक हैं. फिल्म का निर्माण बहुत ही प्रभावशाली तरीके से किया गया है और यह 25 अप्रैल, 2025 को देशभर में रिलीज होने जा रही है. मैं सभी से आग्रह करूंगा कि इस फिल्म को जरूर देखें, क्योंकि यह न केवल मनोरंजन करती है बल्कि देशभक्ति की भावना को भी जगाती है."
मैंने बहुत ही देशभक्ति से पूर्ण "ग्राउंड ज़ीरो" फिल्म देखी, जो बीएसएफ के वीर अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे जी के साहस और शौर्य की प्रेरणादायक कहानी है। यह फिल्म कश्मीर में एक खूंखार आतंकवादी और 2001 में संसद व अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी गाजी बाबा को मार… pic.twitter.com/kDe4IOoa3k
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 20, 2025उन्होंने बताया कि फिल्म के सह-निर्माता उनके भांजे हैं. उन्होंने लिखा, " इस फिल्म के सह-निर्माता के रूप में मेरी बहन के पुत्र अभिषेक कुमार और अन्य प्रतिष्ठित निर्माताओं का योगदान सराहनीय है. फिल्म देखने के दौरान हॉल में कीर्ति चक्र से सम्मानित एन.एन दुबे जी के साथ मुलाकात का अवसर मिला, मैंने उन्हें बधाई दी और उनके साहस का सम्मान किया. जय हिंद! यह फिल्म निश्चित रूप से देश के लिए उनके योगदान को याद दिलाएगी और प्रेरणा का स्रोत बनेगी."
कब रिलीज होगी ग्राउंड जीरो
इससे पहले, 18 अप्रैल को फिल्म की श्रीनगर में रेड कार्पेट प्रीमियर और विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. 38 सालों में पहली बार किसी फिल्म की श्रीनगर में स्क्रीनिंग हुई है.
तेजस देवस्कर के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर विशाल रामचंदानी, सुंदीप सी. सिधवानी, अरहान बगाती, कासिम जगमगिया, निशिकांत रॉय और अभिषेक कुमार हैं. फिल्म 'ग्राउंड जीरो' इसी साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Published at : 20 Apr 2025 06:39 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
कनाडाः खालिस्तानियों ने वैंकूवर के गुरुद्वारे में मचाया तांडव, दीवारों पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर दिल्ली बीजेपी कार्यालय में अहम बैठक, जानिए क्या है एजेंडा?
'नीतीश कुर्सी के लिए बदलते हैं पाला, जेडीयू-बीजेपी गठबंधन अवसरवादी', बिहार में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन जिसने धर्मेंद्र को किया था इग्नोर, जानें फिर क्या हुआ?

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ