एक्सपोर्ट को लेकर HAL के रूख पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि टर्नओवर के हिसाब से एक्सपोर्ट अभी नहीं है।
डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) को उम्मीद है कि इस साल LCM MARK-1A की डिलिवरी पूरी होने की उम्मीद है । ये कहना है कि HAL के CMD डॉ डी के सुनील का। कंपनी के Q4 नतीजों पर सीएनबीसी-आवाज से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि HAL के पास पहले से अच्छी ऑर्डर बुक है। एग्जिक्यूशन की वजह से Q4 नतीजे बेहतर आए है। साल भर के नतीजे भी उम्मीद से बेहतर रहे है। एफिसिएंसी और एग्जिक्यूशन का नतीजा है जो Q4 नतीजो में दिखा है।
HAL की ऑर्डर बुक और एग्जिक्यूशन प्लान? पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि HAL के पास भरपूर ऑर्डर है। करीब 65,000 करोड़ का LCH का ऑर्डर है। यह डिफेंस हिस्ट्री का सबसे बड़ा ऑर्डर है। LCM MARK-1A, SU30 का ऑर्डर है। कंपनी के पास कुल मिलाकर 1.90 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर है, जो अगले साल में और ज्यादा होने की उम्मीद है।
उन्होंने आगे कहा कि क्षमता विस्तार के जरिए काम करेंगे। इन्वेस्टमेंट बढ़ाकर अपनी क्षमता बढ़ाएंगे। आज का R&D भविष्य के लिए आधार बनेगा। अगले दशक के प्रोडक्ट का R&D जारी है। HAL भविष्य के लिए R&D, निवेश कर रही है।
ऑर्डर पूरा करने पर HAL का रोडमैप क्या? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 156 LCH का ऑर्डर 6 साल में पूरा करेंगे। सभी ऑर्डर समय पर पूरा करने की तैयारी है। क्षमता विस्तार, निवेश से मदद मिलेगी। HAL का काम अब प्राइवेट प्लेयर्स के साथ भी है। प्राइवेट प्लेयर्स की मदद से हमारी क्षमता बढ़ेगी।
निजी कंपनियों के साथ काम का अनुभव कैसा? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर टियर-1 कंपनियों में क्षमता है। छोटी कंपनियों को लेकर थोड़ी दिक्कत है। बड़ी कंपनियों का आगे आउटपुट ज्यादा होगा। निजी क्षेत्र के साथ कंसोर्शियम मॉडल पर चलेंगे। हर एरिया में हम निजी क्षेत्र के साथ कार्यरत है।
एक्सपोर्ट को लेकर HAL के रूख पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि टर्नओवर के हिसाब से एक्सपोर्ट अभी नहीं है। मालदीव्स, मॉरिशस, नेपाल में हमारे एयरक्राफ्ट हैं। एक्सपोर्ट बढ़ाने पर कंपनी का फोकस है। एक्सपोर्ट बढ़ाने पर काम जारी है, इसमें समय लगेगा।
प्रोडक्ट डायवर्सिफिकेशन पर क्या काम? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा कि कंपनी नए प्रोडक्ट पर ध्यान दे रही है। अनमैन्ड एयरक्राफ्ट UCAV पर काम जारी है। सिम्युलेटर के नए एरिया में सफलता मिली। हेलीकॉप्टर, LCM में नए प्रोडक्ट पर काम हो रहा है। फ्यूचर के हिसाब से R&D इन्वेस्टमेंट जारी है।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि इस साल 97 LCA के ऑर्डर की उम्मीद है। इस साल LCM MARK-1A की डिलिवरी पूरी होने की उम्मीद है । साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी का कैपेक्स लगातार जारी रहता है। HAL आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रयासरत है।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस सेक्टर पर बाजार का फोकस बढ़ा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार बजट बढ़ाने की तैयारी कर सकती है। बाजार को उम्मीद है कि डिफेंस बजट को 50000 करोड़ की अतरिक्त सप्लमेंटरी ग्रांट संभव है और डिफेंस बजट 7 लाख करोड़ के पार जा सकता है। न्यू वेपन टेक, मिसाइल सिस्टम और नेवी को ज्यादा आवंटन संभव है।
डिफेंस शेयरों में लगातार तेजी के कारण 16 मई को HAL का शेयर 5.40 फीसदी की बढ़त के साथ 5127.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। 1 महीने में स्टॉक में लगभग 22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि 1 हफ्ते में इसने 14 फीसदी का शानदार छलांग लगाया है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ