हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडHappy Women's Day: 'हर दिन महिला दिवस मनाना चाहिए', बोलीं शबाना आजमी, अनुपम खेर से ईशा देओल तक ने भी दी राय
International Women's Day: अनुपम खेर, ईशा देओल, शबाना आजमी से लेकर मोना सिंह तक ने इंटरनेशनल वीमेंस डे पर अपनी राय दी है. उन्होंने महिलाओं और समाज में उनके योगदान को लेकर बात की है.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 08 Mar 2025 10:47 AM (IST)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बोले सेलेब्स
Celebs Thoughts On International Women's Day: आज 8 मार्च को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है. इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियां भी महिलाओं के लिए अपने सम्मान और उनके रुतबे को लेकर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटी हैं. अनुपम खेर, ईशा देओल, शबाना आजमी से लेकर मोना सिंह तक ने महिलाओं और समाज में उनके योगदान को लेकर अपनी राय दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने कहा- 'किसी भी इंसान की जिंदगी में सबसे पहले जो आता है वो है मां के रूप में एक महिला. मां हर किसी का पहला प्यार होती है. मैं ऐसे घर में पला बढ़ा हूं जहां मैंने महिलाओं को बहुत सम्मान मिलता देखा है. मुझे लगता है कि महिला दिवस हर दिन मनाया जाता है. मैं हर दिन महिला दिवस मनाता हूं. मैं आज सभी को बधाई देता हूं, और ये बहुत जरूरी है कि हम महिलाओं को मजबूत बनाएं.'
#WATCH | On International Women's Day, Actor Anupam Kher says "The first person who comes into the life of a person is a woman in the form of mother. A mother is the first love of everyone...I was raised in a house where I saw women getting a lot of respect. I personally feel… pic.twitter.com/8kCROJwz8Y
— ANI (@ANI) March 8, 2025'हर दिन को महिला दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए'
शबाना आजमी ने भा इंटरनेशनल वीमेंस डे पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा- हर दिन को महिला दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए, सिर्फ एक दिन नहीं. लेकिन ये दिन हमें इस बात की याद दिलाता है कि महिला आंदोलन ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कितना स्ट्रगल किया है. मुझे लगता है कि एक महिला के पास दुनिया को स्त्री के नजरिए के अलावा किसी और नजरिए से देखने का ऑप्शन नहीं है. और ये ऐसी चीज है जिसे पुरुषों और महिलाओं दोनों को समझने की जरूरत है.
#WATCH | #InternationalWomensDay2025 | Delhi | Actor Shabana Azmi says, "Every day should be celebrated as Women's Day, not just one. But the day serves as a reminder of the immense struggle the women's movement has undergone to bring us to this point...I think a woman doesn't… https://t.co/jgZpvWNBxl pic.twitter.com/HwCPTKOLu3
— ANI (@ANI) March 8, 2025उड़ने के लिए पंख देने चाहिए- ईशा देओल
एक्ट्रेस ईशा देओल ने महिलाओं के रिक्शा और टैक्सी चलाने पर खुशी जाहिर की. इसके बाद उन्होंने कहा- महिलाएं हर फील्ड में आगे हैं. ये देखकर बहुत अच्छा लगता है. हमें अपने सपनों को कभी नहीं भूलना चाहिए. उसे (महिला को) उड़ने के लिए पंख देने चाहिए, चाहे वो आपकी बेटी हो, बहू हो, बहन हो या मां हो.
#WATCH | Mumbai: On International Women's Day, actress Esha Deol says, "...Women are ahead in every field...it feels great to see this... We should never forget our dreams. She (woman) should be given wings to fly, whether she is your daughter, daughter-in-law, sister or… pic.twitter.com/DGEDD25ino
— ANI (@ANI) March 8, 2025मोना सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के रोल पर की चर्चा
मोना सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को मजबूत किए जाने को लेकर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'मेरी राय में हमारे मनोरंजन जगत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सबसे अहम बदलाव महिलाओं की लीडरशिप और उसकी विविधता को बढ़ावा देने के साथ ही ज्यादा बराबरी के मौके मुहैया कराने की जरूरत है. मुझे लगता है कि कैमरे के सामने और पीछे दोनों जगह महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाकर, उन्हें अधिक बारीक या अलग हटकर भूमिका निभाने की छूट देकर उनके लिए बेहतर किया जा सकता है.'
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की वादियों में खोईं मोनालिसा, पति की बाहों में यूं दिए पोज, देखें तस्वीरें
Published at : 08 Mar 2025 10:47 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
गोपालगंज में बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, कहा- 'सारे हिंदू एक हो जाओ, अलग रहे तो...'
'31 मार्च तक छोड़ दें देश', ट्रंप के अंदाज में पाकिस्तान ने किसे दे दिया अल्टीमेटम?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
AMU में होली खेलने की परमिशन होगी या नहीं? यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
Kia की इस 7-सीटर पर फिदा हुए लोग, 2 लाख के पार पहुंचा बिक्री का आंकड़ा, जानें डिटेल्स

दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
टिप्पणियाँ