हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडHera Pheri 3 में बाबूराव के रोल पर पंकज त्रिपाठी का पहला रिएक्शन, परेश रावल को लेकर क्या बोल गए कालीन भईया
Hera Pheri 3 : फिल्म हेरा फेरी में बाबूराव का आइकॉनिक रोल करने वाले परेश रावल फिल्म से पीछे हट गए हैं. पंकज त्रिपाठी ने परेश रावल को रिप्लेस करने की अफवाहों पर इस तरह रिएक्शन दिया.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 22 May 2025 06:16 PM (IST)
फिल्म हेरा फेरी में बाबूराव गणपतराव आप्टे फेमस आइकॉनिक रोल है जिसे एक्टर परेश रावल ने बखूबी निभाया है. अब खबर आई है कि परेश ने फिल्म को छोड़ दिया है. वहीं पंकज त्रिपाठी को इस रोल में होने की खबरें भी फैलने लगी हैं. हालांकि इस पर पंकज त्रिपाठीने रिएक्ट किया है.
फिल्म हेरा फेरी में बाबूराव गणपतराव आप्टे फेमस आइकॉनिक रोल है जिसे एक्टर परेश रावल ने बखूबी निभाया है. वहीं परेश के फिल्म हेरा फेरी 3 को छोड़ने की खबर ने फैंस को शॉक्ड कर दिया है.
अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल के खिलाफ 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया, क्योंकि उन्होंने शूटिंग शुरू होने के बाद फिल्म के प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया था.
सुनील शेट्टी ने परेश रावल के फिल्म को छोड़ने वाली खबर पर हैरानी जताई और कहा कि उन्हें और अक्षय कुमार को इस फैसले की कोई इंफॉर्मेशन नहीं थी.
सुनील ने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी और प्रमोशनल वीडियो भी शूट किया गया था जिससे परेश रावल के फिल्म छोड़ने वाली बात और भी चौंकाने वाला बन गई.
ऐसे में फिल्मी गलियारों से ऐसी बातें भी सामने आने लगीं कि पंकज त्रिपाठी परेश रावल की जगह हेरा फेरी 3 में कास्ट किए जा सकते हैं. अब इस पर पंकज त्रिपाठी ने रिएक्ट किया है. ओएमजी 2 में परेश रावल की जगह लेने वाले पंकज ने हेरा फेरी 3 में बाबूराव का किरदार निभाने वाली बात को खारिज करते हुए कहा- 'मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, मैं उनके सामने कुछ भी नहीं हूं'
आगे कहा कि - मैंने पढ़ा और सुना है कि ऑडियन्स चाहती है कि मैं वो किरदार निभाऊं, पर मुझे नहीं लगता कि मैं इस काम के लिए सही एक्टर हूं.
पंकज त्रिपाठी अगर आगे जाकर इस आइकॉनिक फिल्म के इस रोल के लिए हां कर देते हैं तो ये उनकी दूसरी फिल्म होगी जिसमें उन्होंने परेश रावल को रिप्लेस किया है.
Published at : 22 May 2025 06:16 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
'कल को लखनऊ का इमामबाड़ा भी मांग लिया तो', सिब्बल की दलील पर CJI गवई ने जो कहा, जरूर पढ़ें
राजस्थान में IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, आसमान से बरसेगी आग, सीवियर हीट वेव की चेतावनी
'बारिश सिर्फ बहाना, बंगाल के साथ की गई साजिश', IPL फाइनल का बदला वेन्यू तो TMC ने बीजेपी पर लगाए आरोप
'राज कपूर की पोती..' जब चमेली में इंटीमेट सीन पर करीना और मल्लिका में छिड़ी थी जुबानी जंग

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ